Alexa: बस्ती। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने उस लड़की को नौकरी की पेशकश की है। जिस 13 साल की बच्ची ने समझदारी दिखाते हुए एलेक्सा की मदद से अपने आप को और अपनी छोटी बहन को बंदरों के अटैक से बचा लिया था। दरअसल निकिता के घर बंदर घुस आएं थे। वह सामान इधर-उधर फेंकने लगे। उन बंदरों से खुद को बचाने के लिए निकिता ने अपने घर पर मौजूद एलेक्सा डिवाइस का इस्तेमाल किया था।
बहन और अपनी जान बचाई
उत्तर प्रदेश के बस्ती की रहने वाली 13 साल की बच्ची ने निकिता के घर में कुछ मेहमान आए थे, जिस दौरान गलती से घर का गेट खुला रह गया। तभी कुछ बंदर घर में में घुस आए। वह सामान फेंकने लगे। तो निकिता ने बंदरों से खुद को और अपनी बहन को बचाने के लिए घर पर मौजूद अमेजन एलेक्सा डिवाइस का इस्तेमाल किया। निकिता ने कमरे में घुस आए बंदर को डराने के लिए एलेक्सा को कुत्ते के भौंकने की आवाज निकालने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़े: सीएम अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज देश-विदेश में सामूहिक उपवास
The dominant question of our era is whether we will become slaves or masters of technology.
The story of this young girl provides comfort that technology will always be an ENABLER of human ingenuity.
Her quick thinking was extraordinary.
What she demonstrated was the… https://t.co/HyTyuZzZBK
— anand mahindra (@anandmahindra) April 6, 2024
आनंद महिंद्रा ने रिएक्ट आया
जिसके बाद एलेक्सा ने तुरंत कुत्ते की आवाज निकालना शुरू कर दिया था। जिसे सुन करके बंदर मौके से भाग गए। निकिता की ये रणनीति काम आ गई। इस तरह अपनी सूझबूझ से खुद को अपनी 15 महीने की बहन को बचा लिया था। इस घटना पर रिएक्ट करते हुए महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक्स पर लिखा, “हमारे युग का पहला सवाल यही है कि क्या हम टेक्नोलॉजी के आगे झुक जाते हैं या उसको मास्टर कर लेते हैं, इस बच्ची की कहानी कंफर्ट देती है।
यह भी पढ़े: चिलचिलाती धूप के बीच कई राज्यों में बारिश की संभावना, जानें आज के मौसम का हाल
देखिये कैसे उत्तर प्रदेश की निकिता ने अपनी सूझबूझ से अपनी छोटी बहन की जान बचाई!#AleXa #uttarpradesh #technews #UPNews #ottindia pic.twitter.com/uqUsE44fjY
— OTT India (@OTTIndia1) April 6, 2024
महिंद्रा ने दिया जॉब का उऑफर
आनंद महिंद्रा ने आगे लिखा, कि टेक्नोलॉजी हमेशा, इंसानों ह्यूमन टैलेंट को बढ़ावा देने वाली रहेगी… बच्ची की त्वरित सोच असाधारण थी। उसने जो प्रदर्शित किया वह पूरी तरह से अप्रत्याशित दुनिया में नेतृत्व की क्षमता थी। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद यदि वह कॉरपोरेट वर्ल्ड में आना चाहती है तो मैं उम्मीद करता हूं कि @MahindraRise में हम हमारे साथ जुड़ने के लिए मना पाएंगे।