Gold Price Today

Gold Price Today: सोने-चांदी के भाव में बड़ी तेज़ी, जानें आज कितना महंगा हुआ गोल्ड…

Gold Price Today: सोने-चांदी के बाजार में गुरूवार को बड़ी तेज़ी देखने को मिली है। सोने के भाव में तेज़ी से सराफा बाजार में हलचल मची हुई है। आने वाले दिनों (Gold Price Today) में देशभर में शादियों का सीजन भी शुरू हो जाएगा। ऐसे में सोने की डिमांड भारतीय बाजार में बढ़ने के चलते इसकी कीमत पर भी असर देखने को मिलेगा। घरेलू वायदा बाजार में भी सोने-चांदी के दाम में गुरूवार को बड़ी तेज़ी दर्ज की गई है।

इतना महंगा हुआ सोना:

बता दें गुरूवार को सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत में बड़ा उछाल देखने को मिला। जहां बुधवार को MCX (मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोने के क्लोजिंग भाव 78,710 रुपये थे। जो गुरूवार को बढ़कर 200 रुपये की तेजी के साथ 78,912 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव तक चले गए हैं। जबकि हाज़िर भाव में सोने के भाव 80 हज़ार को पार कर गए हैं। आने वाले दिनों में डिमांड बढ़ने के साथ सोने के भाव भी बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।

चांदी में एक हज़ार से ज्यादा की बढ़ोत्तरी:

सोने के साथ चांदी के भाव भी आसमान पर पहुंचने लगे हैं। गुरूवार को चांदी में बड़ी तेज़ी देखने को मिली है। एक किलो चांदी के भाव 93 हज़ार को पार कर गए हैं। एक ही दिन में चांदी की कीमत ने बड़ा उछाल मारा है। चांदी के भाव एक हज़ार से ज्यादा तेज़ी के साथ 93,339 रुपये प्रति किलोग्राम के आस-पास चले गए।

2025 में सोना देगा अच्छा रिटर्न: एक्सपर्ट्स

बता दें सोने-चांदी पर भी लोग काफी निवेश करते हैं। लेकिन इसके निवेशकों के उतार-चढ़ाव के कारण कई बार नुकसान उठाना पड़ेगा। पिछले साल सोने में जबरदस्त तेज़ी देखने को मिली थी। इस साल की शुरुआत में भी सोने में अब तक काफी तेज़ी दिखाई दे रही हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस साल सोने के निवेश में अच्छा रिटर्न मिलने का अनुमान हैं।

ये भी पढ़ें- दुनिया में सबसे ज्यादा और सबसे कम काम करने वाले देशों की लिस्ट, देखिए आपके देश का क्या है हाल!