Gold and silver prices

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के दामों में बड़ा इजाफा, जानें आज कितना महंगा गोल्ड

Gold-Silver Price Today: भारतीय शेयर बाजार पर डोनाल्ड ट्रंप की शपथ का काफी बड़ा असर देखने को मिला हैं। लेकिन दूसरी तरफ सोने-चांदी के दामों में डोनाल्ड ट्रंप की शपथ के साथ बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली। मंगलवार को सराफा बाजार में सोने और चांदी के दामों (Gold-Silver Price Today) में तेज़ी देखने को मिली। सर्राफा बाजार में आज सोना 79 हजार (MCX एक्सचेंज) रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हो गया। जबकि चांदी के भाव 91 हजार रुपये प्रति किलो ज्यादा है।

सोने में 500 रूपये की तेज़ी:

बता दें सोमवार देर रात डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के साथ ही सोने-चांदी में बड़ा उछाल देखने को मिला। सोने के दामों में 500 रूपये की तेज़ी देखने को मिली, जबकि चांदी की कीमत में भी 800 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बढ़ोतरी हुई। आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 79131 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 22 कैरेट गोल्ड प्राइस 72775 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

2025 में सोना देगा अच्छा रिटर्न: एक्सपर्ट्स

बता दें सोने-चांदी पर भी लोग काफी निवेश करते हैं। लेकिन इसके निवेशकों के उतार-चढ़ाव के कारण कई बार नुकसान उठाना पड़ेगा। पिछले साल सोने में जबरदस्त तेज़ी देखने को मिली थी। इस साल की शुरुआत में भी सोने में अब तक काफी तेज़ी दिखाई दे रही हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस साल सोने के निवेश में अच्छा रिटर्न मिलने का अनुमान हैं।

शेयर बाजार हुआ आज क्रैश:

शेयर बाजार में निवेशकों को डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण से बाजार में मजबूती बनने के आसार लग रहे थे। लेकिन निवेशकों को मंगलवार को स्टॉक मार्केट में बड़ा नुकसान उठाना पड़ गया। शेयर बाजार के ओपन होने के साथ ही बड़ी गिरावट को दौर शुरू हो गया। दोपहर होते-होते शेयर बाजार क्रैश हो गया। फिलहाल भारतीय शेयर बाजार में तेज़ी की उम्मीद कम नज़र आ रही हैं।

देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के भाव…

दिल्ली- 80,800 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 80,900 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 80,950 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 80,800 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 80,900 रुपये प्रति 10 ग्राम

ये भी पढ़ें- दुनिया में सबसे ज्यादा और सबसे कम काम करने वाले देशों की लिस्ट, देखिए आपके देश का क्या है हाल!