Gold Silver Price Today: पिछले कुछ दिनों सोने के भाव लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। बुधवार को सोने की दामों में 600 रूपये की बड़ी तेज़ी देखने को मिली थी। जिसके चलते भारतीय सराफा बाजार में सोने के भाव 81 हज़ार को पार कर गए थे। हालांकि गुरूवार यानी आज सोने (Gold Silver Price Today) के दामों में हल्की कमी देखने को मिली हैं। सोने में आज करीब 200 रूपये की मामूली गिरावट दर्ज की गई हैं। जबकि चांदी के दामों में भी 500 रूपये की टूट देखने को मिली हैं।
जानें आज कितना सस्ता हुआ गोल्ड:
एक दिन पहले यानी बुधवार को सराफा बाजार में सोने के हाज़िर भाव 81,400 के आस-पास चल रहे थे। लेकिन गुरूवार को MCX एक्सचेंज में सोने के दामों में गिरावट देखने को मिली है। MCX एक्सचेंज फरवरी डिलीवरी वाले में सोने के भाव 79,600 के करीब चल रहे हैं। सोने में आज हुई कटौती के बावजूद भाव फिलहाल भी 81 हज़ार के पार ही चल रहे हैं। सराफा बाजार के जानकारों के मुताबिक आगे आने वाले दिनों में सोने के भाव में तेज़ी हो सकती हैं।
सोने में रिकॉर्ड उछाल:
सोने के भाव आसमान पर जा रहे हैं। पिछले कुछ समय में सोने के दामों में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला हैं। आम आदमी की पहुंच से सोना दूर होता जा रहा हैं। शादी-विवाह में लोग सोने के बजाय चांदी के आभूषणों का भी उपयोग लेने में लग गए हैं। अगर आने वाले दिनों में सोने की कीमत में कमी नहीं होती हैं तो फिर भारतीय सराफा बाजार में इसकी मांग में भारी कमी देखने को मिल सकती हैं।
देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के भाव…
दिल्ली- 81,200 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 81,350 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 81,300 रुपये प्रति 10 ग्राम