Gold Silver Price

सोना की रेट ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 86 हजार के पार

Gold Silver Price: सोने-चांदी खरीदने वाले के लिए अच्छी खबर नहीं है। क्योंकि फिलहाल सोने-चांदी के भाव आसमान को छू रहे हैं। बुधवार को एक बार फिर सोने की कीमत (Gold Silver Price) एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर को छू गई। बुधवार को सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत में बड़ा उछाल देखने को मिला। लगातार बढ़ते दामों के बीच सोने की कीमत 86 हजार के पार पहुंच गई। जबकि चांदी के दाम 96 हज़ार के पार पहुंच गए हैं।

सर्राफा बाजार से जुड़े कारोबारियों ने बताई ये वजह

बता दें सोने-चांदी की कीमत इस समय रिकॉर्ड स्तर पर चल रही है। सोने-चांदी में निवेश करने वाले लोगों को इस समय काफी फायदा मिल रहा है। सर्राफा बाजार से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि सोने की मांग लगातार बढ़ने लगी है और खासकर वेडिंग सीजन में मांग अधिक रहती है, जिसके कारण सोने में तेजी का दौर बना हुआ है।

86 हजार को पार कर गई कीमत

सोने की कीमतों में लगातार तेज़ी का दौर बना हुआ हैं। कारोबार सप्ताह के तीसरे दिन एक बार फिर सोने के दामों में बड़ा उछाल देखने को मिला। सोने के दाम 86 हजार को पार कर गए हैं। बता दें हर साल सोने में निवेश से लोग करीब 10 से 12 फीसदी का रिटर्न पा रहे हैं। यही वजह है कि बाजार में सोने की डिमांड बढ़ती जा रही है। अगले कुछ महीनों में सोने के दामों में गिरावट के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं।

चांदी 2000 रुपये महंगी

सोने के साथ चांदी की डिमांड भी भारतीय बाजार में काफी देखने को मिल रही है। इसके चलते चांदी के भाव भी काफी बढ़ गए हैं। पिछले एक महीने में चांदी के दामों में करीब 10 हज़ार की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बुधवार को चांदी की रेट में भी बड़ा उछाल देखने को मिला और चांदी 2000 रुपये महंगी हुई और चांदी के दाम 97200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए।

देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के भाव…

दिल्ली- 85,900 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 85,800 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 88,950 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 85,800 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 86,000 रुपये प्रति 10 ग्राम

यह भी पढ़े: