Golmaal 5 : बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और डायरेक्टर रोहित शेट्टी की जोड़ी इंडस्ट्री की सुपर हिट जोड़ियों में शुमार है। इन्होने कई सुपर हिट फिल्म्स साथ में की है। फिलहाल यह जोड़ी अपनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर छायी हुई है। रोहित शेट्टी की इस कॉप यूनिवर्स की इस मूवी को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। इसी बीच में रोहित शेट्टी ने ‘गोलमाल 5’ को लेकर बड़ा हिंट दिया है। आपको बता दें कि अजय देवगन, तुषार कपूर, शरमन जोशी और अरशद वारसी स्टारर फिल्म ‘गोलमाल’ साल 2006 में रिलीज हुई थी, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी के अब तक 4 पार्ट रिलीज हो चुके हैं,दर्शक इसके अगले पार्ट के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।
कब शुरू होगी ‘गोलमाल 5’ की शूटिंग
डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वह जल्द ही अपनी अपकमिंग मूवी ‘गोलमाल 5’ की शूटिंग शुरू कर देंगे। इस दौरान एक सवाल के जवाब में डायरेक्टर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अब कोई भी कॉप यूनिवर्स की फिल्म बनाने से पहले गोलमाल का नंबर अगला है.’ रोहित शेट्टी के इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी जब भी साथ आती है तो बॉक्स ऑफिस पर धमाका जरूर होता है। ऐसे में गोलमाल सीरीज को लेकर फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
2006 में आई थी ‘गोलमाल’
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गोलमाल’ साल 2006 में रिलीज हुई थी। इस कॉमेडी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म में अजय देवगन, रिमी सेन के साथ ही तुषार कपूर, शरमन जोशी, अरशद वारसी और तुषार कपूर भी लीड रोल में थे तो वहीं आपको याद होगा ‘गोलमाल’ फिल्म में एक्टर परेश रावल ने एक अंधे व्यक्ति का किरादर निभाया था। जिसके डायलॉग काफी फेमस हुए। इसके बाद फिल्म का दूसरा पार्ट ‘गोलमाल 2’ साल 2008 में रिलीज हुआ था। इस मूवी को भी दर्शकों का काफी प्यार मिला था। इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी की आखिरी मूवी ‘गोलमान 4’ साल 2017 में रिलीज हुई थी, जिसमें लीड एक्ट्रेस के तौर पर परिणीति चोपड़ा नजर आई थीं। इस मूवी में भूत का एंगल दिखाया गया, जो बहुत हिट हुआ था।