Goods Train Accident: चाय पीने के चक्कर में मालगाड़ी के ड्राइवर ने खतरे में डाल दी हजारों ज़िंदगियाँ…
राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Goods Train Accident: देश में ट्रेनों को लेकर एक बार फिर लापरवाही सामने आई है। भारत में अक्सर बड़े स्तर पर रेल दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसके अलावा यात्रियों की संपत्ति का भी बड़ी मात्रा में नुकसान होता है। फिर इस बार ट्रेन अधिकारियों द्वारा एक अलग तरह की बेवकूफी की गई है। जम्मू-कश्मीर के कठुआ रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी अचानक पठानकोट की ओर बढ़ रही थी। हालांकि, ट्रेन ड्राइवर द्वारा इस ट्रेन को ठीक से ब्रेक नहीं लगाया गया था।
Unmanned Goods train travels over 70 Km: miracle unfolded in Hoshiarpur#unmannedgoodstrain #goodstrain #hoshiyarpur #TrainIncident #TrainIncident #OTTIndiahttps://t.co/sYleyVM8aC
— Hind First (@Hindfirstnews) February 25, 2024
बिना ड्राईवर दौड़ रही थी पटरी पर ट्रेन
बिना ड्राइवर के रेलवे ट्रैक पर ट्रेन तेजी से दौड़ने लगी, करीब 84 किलोमीटर की दूरी तय की गई। इतना ही नहीं, लापरवाही की हद तब हो गयी जब ड्राइवर हैंडब्रेक लगाना भूल गया। गनीमत ये रही कि पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों ने ट्रेन रोक दी। इसके बाद जैसे ही रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना मिली तो रेलवे स्टाफ सकते हरकत में आया। और इस घटना के बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, काफी मशक्कत के बाद इस ट्रेन को पंजाब के मुकेरियां में ऊंची बस्सी के पास रोका गया। जम्मू के डिविजनल ट्रैफिक मैनेजर का कहना है कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Earlier in the morning, a freight rain carrying chip stones in 53-wagon from J&K to Punjab, travelled 71.5 km without loco-pilot from J&K Kathua & was brought to halt at Unchi Bassi railway station (Hoshiarpur, Punjab) due to steep gradient. https://t.co/vgYkj0QVpq pic.twitter.com/bZSvG7fs9n
— Arvind Chauhan, very allergic to 'ya ya'. (@Arv_Ind_Chauhan) February 25, 2024
ड्राइवर हैंडब्रेक लगाना भूल गया
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कठुआ से सामान से भरी एक ट्रेन आई। तभी ड्राइवर इंजन चलाकर चाय पीने के लिए नीचे उतर गया। तभी अचानक रेलवे ट्रैक पर ट्रेन अपने आप दौड़ने लगी। मुख्य कारण यह था कि ड्राइवर हैंडब्रेक लगाना भूल गया था। पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों ने ट्रेन रोक दी। इसकी जानकारी रेलवे के उच्च अधिकारियों को दी गयी। इसके बाद ट्रेन को रोकने की कोशिश की गई। इसके बाद पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवरों और कर्मचारियों ने ट्रेन को दसूहा के पास ऊंची बस्ती इलाके में रोक दिया। तब तक ट्रेन 84 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी थी।
बड़ा हादसा टला, परंतु लापरवाही से होने वाले नुकसान का अंदाज़ा भी डरावना
84 किमी के पूरे सफर के दौरान बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। इस लापरवाही से माल गाड़ी में लदे समान का नुकसान तो था ही, साथ ही इसमें होने वाले नुकसान का अंदाज़ा ही अपने आप में डरा देने वाला है। हजारों ज़िंदगियाँ इसमें हताहत हो सकती थी। रेलवे को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता था। पटरी से अगर ट्रेन उतार जाती और अगर किसी रिहाइश इलाके में घुस जाती तो लोगों कि जान पर बन आती। अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं परंतु इसमें जान – माल कि हानी का अंदाज़ा लगा पाना आसान नहीं है।
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।