New Government Scheme : अक्सर हम खरीदारी करने के बाद अपना GST बिल नहीं लेते है, जिसके कारण दुकानदार टैक्स में आसानी से घोटालेबाजी कर लेता है। इसी घोटालेबाजी को रोकने के लिए मोदी सरकार एक स्कीम (New Government Scheme) लांच करने जा रही है, जिसका नाम है ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ (Mera Bill Mera Adhikar)। यह स्कीम 1 सितंबर से शुरू हो रही है। इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपको एक मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा। इस स्कीम (New Government Scheme) के माध्यम से आप हर महीने या तीन महीने में 10 हजार रुपये से लेकर 1 करोड़ तक का इनाम जीत सकते है। फिलहाल, इस सुविधा को असम, गुजरात और हरियाणा, पुडुचेरी, दमन व दीव और दादरा और नगर हवेली में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जाएगा, जो अगले 12 महीनों तक चलेगा।
1 करोड़ रु तक का भी मिलेगा ईनाम
केंद्र सरकार इस स्कीम (New Government Scheme) में लकी-ड्रॉ के माध्यम से हर महीने 800 लोगों का चयन करेगी। चुने गए सभी लोगों को 10 हजार रुपए तक का इनाम मिलेगा। इनमें से 10 ऐसे भी लोगों का चुनावव किया जाएगा, जिन्हें इनाम में 10 लाख रुपए भी दिए जाएंगे। इसके साथ ही सरकार इस स्कीम के तहत हर तीन महीने में बंपर-ड्रॉ भी निकालेगी, जिसमें से चुने गए दो लोगों को 1-1 करोड़ तक का भी इनाम मिलेगा, हालांकि यह स्कीम सिर्फ व्यापारियों के लिए है।
यह भी पढ़ें – UPI : भारत- न्यूजीलैंड की प्रारंभिक चर्चा शुरू, यूपीआई के उपयोग करने के लिए बनी सहमति
आपका बिल हैं आपका अधिकार ।
मेरा बिल मेरा अधिकार बिल प्रोत्साहन योजना आज से असम, गुजरात, हरियाणा और पुडुचेरी, दमन एवं दीव और दादरा एवं नगर हवेली में लागू।#Mera_Bill_Mera_Adhikaar pic.twitter.com/YMCo4V5v8W
— CBIC (@cbic_india) September 1, 2023
स्कीम में इस तरह ले सकते है भाग
इस स्कीम (New Government Scheme) में भाग लेने के लिए आपको ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ मोबाइल ऐप इन्स्टॉल करना होगा। इसमें लॉगिन करने के बाद पिछले एक महीने की पर्चेजिंग पर मिले 200 रुपए से ज्यादा के मूल्य के GST बिल का फोटो अपलोड करना होगा। आप अपने बिल को ‘web.merabill.gst.gov.in’ पर भी अपलोड कर के इस स्कीम में भाग ले सकते हैं। इस स्कीम के जरिए आप एक महीने में अधिकतम 25 GST बिल अपलोड कर सकते हैं।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।