Govinda-Kadar Khan Fight: जब फिल्म के सेट पर कादर खान ने गोविंदा को दीं गालियां, जानें पूरा किस्सा

Govinda-Kadar Khan Fight: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा (Govinda) ने 90 के दशक में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। यह वह दौर था, जब गोविंदा की हर फिल्म सुपरहिट हो रही थी। दिग्गज राइटर-एक्टर कादर खान (Kadar Khan) के साथ उनकी जोड़ी सुपरहिट थी। दोनों ने कई फिल्मों में पिता-बेटा, तो कई फिल्मों में दामाद-ससुर का किरदार निभाया। जिस फिल्म में दोनों साथ होते थे, उसमें उनके हर सीन पर तालियां बजती थीं।

जब कादर खान और गोविंदा की हुई लड़ाई

वैसे तो कादर खान और गोविंदा की केमिस्ट्री देखते ही बनती थी, लेकिन एक बार दोनों का झगड़ा भी हो गया था। दरअसल, अपने एक हालिया इंटरव्यू में गोविंदा ने कादर खान के साथ हुए एक झगड़े के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एक बार कादर खान उनसे काफी गुस्सा हो गए थे। हालांकि, एक हादसा होने के बाद फिर वह उनके हाथ चूमने लगे थे।

दरअसल, फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की शूटिंग चल रही थी और गोविंदा सेट पर सुबह 7 बजे ही चले गए थे। हालांकि, उनका शूट 12.10 पर शुरू हुआ, तो बैठे-बैठे उन्हें भूख लग गई और उन्होंने खाना ऑर्डर कर दिया था। गोविंदा कहते हैं, ”तो फिर मैंने खाना ऑर्डर कर दिया। कादर खान जी ने मुझसे कहा कि चलो पहले शूटिंग करते हैं, तो मैंने कहा कि अभी मुझे भूख लगी है। पहले खाना खा लेते हैं। आप भी मेरे साथ खाना खा लो। कादर जी आए और बोले, ‘ये टाइम है खाने का?’ मैंने कहा, ‘हां यही टाइम है।’ उन्होंने मुझे शॉट देने के लिए कहा, लेकिन मैं नहीं गया। फिर वह मुझे गाली देते हुए चले गए। बहुत गालियां दीं।”

जब कादर खान ने गोविंदा को दीं गालियां

गोविंदा ने कहा कि कादर खान बहुत अच्छे व्यक्ति थे, उनसे बहुत प्यार करते थे, लेकिन उस दिन उन्होंने गुस्से में उन्हें खूब गालियां दीं। गोविंदा के शब्दों में, ”मैं सोच रहा था कि थोड़ा सा समय निकल जाए, तो फिर मैं शॉट दे दूंगा। हालांकि, वह मुझसे पहले ही चले गए। बहुत गाली दी मुझे, वैसी कभी देते नहीं थे। मुझे बहुत प्यार करते थे। मैं आज जो भी हूं उन्हीं की कृपा से हूं।”

जब कादर ने हादसे के बाद चूमें गोविंदा के हाथ

गोविंदा ने आगे का किस्सा बताते हुए कहा कि कादर खान का शॉट एक नाव में था, लेकिन इस शॉट के दौरान उनके साथ एक हादसा हो गया। गोविंदा बताते हैं, ”वह जिद करके शॉट के लिए चले गए। 20 फीट दूर ही गए होंगे कि उनकी नाव डूब गई। दूसरी नाव में कैमरा था, वह भी डूब गया। सब लोग मिल गए थे, लेकिन वह नहीं मिल रहे थे। थोड़ी देर के बाद वो बाहर निकले। किसी से बात नहीं की। फिर मुझे कहते हैं कि अपना हाथ देना, फिर मेरे हाथ को किस करने लगे और कहा, ‘तुम्हारे अंदर बात है।’ तो मैंने कहा कि ये बात सुनने के लिए मुझे कितनी गाली खानी पड़ी।”

बता दें कि कादर खान और गोविंदा ने ‘दूल्हे राजा’, ‘कुली नंबर वन’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘साजन चले ससुराल’ और ‘राजा बाबू’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

ये भी पढ़ें :