दिल्ली में Group B, C पदों के लिए निकली सरकारी नौकरी की वेकन्सी , जानिए कितनी होगी सैलरी

Delhi Govt Jobs, DSSSB Recruitment 2023:  दिल्ली में सरकारी नौकरी खोज रहे सभी कैंडिडेट्स के लिए अब है कुश खबरी ! दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने ग्रुप बी और सी(Group B, C) के कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  

खाली पदों का विवरण 
इंस्ट्रक्टर मिलराइट: 7 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (जूनियर): 2 पद
मेंटेनेंस मैकेनिक: 1 पद
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर: 159 पद
रोजगार कौशल प्रशिक्षक: 18 पद
वर्कशॉप अटेंडेंट: 45 पद
यह पढ़ें: Dungarpur: गुजरात और राजस्थान की मित्रता का नया अध्याय शुरू, नई ट्रेने जोड़ेंगी संस्कृति और सभ्यता को
जानिए कौन से कैंडिडेट्स कर सकते है आवेदन:
कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष तक होनी चाहिए, 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके उम्मीदवारों से लेकर इंजीनियरिंग डिग्री-डिप्लोमा वाले  भी आवेदन कर सकते हैं। पोस्ट वाइज क्वालिफिकेशन से जुडी अधिक जानकारी के लिए जारी किये गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े। 
जानिए कितनी मिलेगी सैलरी: 
इंस्ट्रक्टर मिलराइट: पे लेवल-6 के तहत 35400- 112400 रुपये
टेक्निकल असिस्टेंट (जूनियर): पे लेवल-6 के तहत 35400- 112400 रुपये
मेंटेनेंस मैकेनिक: पे लेवल-6 के तहत 35400- 112400 रुपये
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर: पे लेवल-6 के तहत 35400- 112400 रुपये
रोजगार कौशल प्रशिक्षक:पे लेवल-6 के तहत 35400- 112400 रुपये
वर्कशॉप कैलकुलेशन और साइंस इंस्ट्रक्टर: पे लेवल-6 के तहत 35400- 112400 रुपये
पे लेवल-6 के तहत 35400- 112400 रुपये
ऐसे करे अप्लाई: 
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, प्रोफाइल बनाने के लिए नए रजिस्ट्रेशन लिंक और फॉर्म पर क्लिक करें.
स्टेप 3:पोर्टल पर लॉग इन करें और वांछित पद के लिए आवेदन करें.
स्टेप 4: एप्लीकेशन फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें.
स्टेप 5: शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
स्टेप 6: फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।