Gandhinagar Paper Leak: गुजरात पंचायत सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (GPSSB) की आज आयोजित होने वाली जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा पेपर लीक (Paper Leak) होने की सूचना के बाद रद्द कर दी गई. 1181 पदों पर 9 लाख से ज्यादा छात्रों ने अप्लाई किया था, लेकिन परीक्षा रद्द होते ही सबकी मेहनत पर पानी फिर गया. अब इस बात को लेकर गुजरात में हंगमा मचा है कि पेपर कब होगा?
ताजा अपडेट यह है कि पेपर लीक होने के बाद जीपीएसएसबी (GPSSB) ने जूनियन क्लर्क (Gujarat Junior Clerk Exam Paper Leak) परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है. अब संभावना इस बात की जताई जा रही है कि परीक्षा नये सिरे से आयोजित की जाएगी. गुजरात सरकार इस मामले में एक दो दिन में नई गाइडलाइन जारी कर सकती है. सूचना यह है कि जीपीएसएसबी नये सिरे से और पहले से ज्यादा पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित करने की रणनीति पर काम कर रही है. अगर ऐसा हुआ तो परीक्षार्थियों को दोबारा परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करना पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि छात्रों को आवेदन तो पहले के पैटर्न पर करना होगा.
9 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों की मेहनत पर फिरा पानी
दरअसल, गुजरात (Gujarat) पंचायत जूनियर क्लर्क (Gujarat Junior Clerk Exam Paper Leak) के 3350 पदों पर भर्ती के लिए 29 जनवरी 2023 यानी आज परीक्षा सुबह 11 बजे से आयोजित होने वाली थी, लेकिन पेपर लीक होने की खबर मिलते ही एग्जाम को रद्द कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने देर रात पेपर के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया. अभी यह साफ नहीं है कि परीक्षा दोबारा कब आयोजित की जाएगी. फिलहाल, 9 लाख 53 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों की मेहनत पर पानी फिर गया है.खास बात यह है कि कोरोना के दो साल बाद और गुजरात विधानसभा के चुनाव के बाद राज्य में अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा का आयोजन आज होना था. यह परीक्षा 2 हजार 995 परीक्षा केंद्रों के 31 हजार 794 कक्षाओं में परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 7.5 हजार पुलिस कर्मियों की उपस्थिति की व्यवस्था की गई थी. फिलहाल, जीपीएसएसबी क्लर्क ग्रेड प्रतियोगी परीक्षा का पर्चा लीक होने से परीक्षार्थियों में घोर निराशा का माहौल है. इस मामले में छात्र नेता युवराज सिंह ने बड़ा दावा किया है कि उन्होंने पेपर लीक को लेकर संबंधित एजेंट के मामले को लेकर सिस्टम को आगाह किया था, लेकिन जानकारी देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने का नतीजा यह हुआ कि आखिरकार 9 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों की मेहनत बेकार चली गई.
2 साल पहले सीनियर लिपिक का भी पेपर हुआ रद्द
बता दें कि इससे पहले 12 दिसंबर, 2021 को भी सीनियर लिपिक पद के संपन्न परीक्षा के मामले में लीक की सूचना सामने आने के बाद 22 दिसंबर 2021 को पेपर रद्द कर दिया गया था. उसके बाद मार्च 2022 में परीक्षा आयोजित हुई थी. हालांकि, उस परीक्षा में सभी परीक्षार्थियों को बिना आवेदन के परीक्षा शामिल होने का असवर मिला था.
Leave a Reply