loader

Grand Festival Of Jain Society : एमपी के कुण्डलपुर में होगा ऐतिहासिक अनुष्ठान, 16 अप्रैल को मुनिश्री समय सागरजी को सौंपा जाएगा आचार्य पद, देशभर से पहुंचेंगे भक्त

Grand Festival Of Jain Society Kundalpur MP

Grand Festival Of Jain Society : दमोह। संत शिरोमणि आचार्यश्री विद्यासागर महाराज की समतापूर्वक समाधि के बाद एमपी के दमोह के कुण्डलपुर में आचार्य पद पदारोहण का ऐतिहासिक अनुष्ठान होने जा रहा है। जिसमें मुनिश्री समय सागर जी को आचार्य पद सौंपा जाएगा। 16 अप्रैल को होने वाले इस कार्यक्रम में देशभर से जैन समाज के लोग यहां आएंगे।

16 अप्रैल को देशभर से उमडेंगे भक्त

श्रीदिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की समाधि के बाद अब नव आचार्य पदारोहण 16 अप्रैल को होगा। इसके लिए आचार्यश्री के सभी शिष्य श्रमण निर्यापक मुनि, ऐलक क्षुल्लक, आर्यिका व क्षुल्लिका माता जी, ब्रह्मचारी भैया व ब्रह्मचारिणी दीदी कुंडलपुर पहुंच गए हैं। 16 अप्रैल को इस महामहोत्सव में देशभर से जैन समाज के हजारों लोग पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें : International Tagore Award : इंदौर के अनमोल ने छोटे से कैनवास पर दिखाया पूरी दुनिया का हैरिटेज, जीता इंटरनेशनल टैगोर अवॉर्ड, क्या है विजुअल आर्ट ?

संयोग…प्रथम शिष्य भी..छोटे भाई भी

आचार्य विद्यासागर जी महाराज की समाधि के बाद उनका आचार्य पद उनके प्रथम शिष्य मुनि समय सागर महाराज को सौंपा जा रहा है। बड़ा संयोग है कि मुनि समय सागर महाराज आचार्य श्री के छोटे भाई भी हैं और प्रथम शिष्य भी हैं। समय सागर महाराज 65 साल के हैं। उन्होंने 1975 में ब्रह्मचर्य व्रत लिया था।

यह भी पढ़ें : Delhi Weather News: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश ने दी गर्मी से राहत

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]