Grandson murdered grandmother Rajasthan

Grandson murdered grandmother : दादी को जान देकर चुकानी पड़ी लाडले पोते की मौज मस्ती की कीमत !

Grandson murdered grandmother Rajasthan : सलूम्बर। दादी और पोते के बीच प्यार को लेकर राजस्थान में कहावत है कि दादी को मूल से भी ज्यादा सूद प्यारा होता है। यानी मां अपने बेटे से भी ज्यादा प्यार अपने पोते से करती है। लेकिन, सलूम्बर में एक पोता ही दादी की जान का दुश्मन बन बैठा। उसने महज मौज मस्ती के लिए दादी की जान ले ली।

भैंस चराने गई थी, सुबह लाश मिली

दिल दहला देने वाली यह घटना राजस्थान के सलूंबर के गिंगला पुलिस थाना क्षेत्र की है। पुलिस अधीक्षक अरशद अली का कहना है 19 अप्रैल को 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या और पैरों से चांदी के कड़े निकालने की शिकायत मिली थी। जिसमें बताया गया कि महिला भैंस चराने गई थी। लेकिन, इसके बाद घर नहीं लौटी। अगले दिन सुबह उसकी लाश मिली। जिसके पैरों से चांदी के कड़े गायब थे। एसपी ने बताया कि इसके बाद पुलिस को पोते पर शक हुआ। जब उससे पूछताछ की गई, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

यह भी पढें : Akshay Kanti Bam Join BJP: एमपी में कांग्रेस को बड़ा झटका, इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन लिया वापस, BJP में शामिल

पोता ही बन गया जान का दुश्मन ?

पुलिस के मुताबिक पोते ने ही दादी की हत्या की है, उसने दादी की सभी अंतिम रस्मों में भी हिस्सा लिया, जिससे किसी को शक ना हो। लेकिन, पुलिस की नजर से वो बच नहीं पाया। पुलिस ने पूछताछ की तो सच सामने आ गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी की गर्लफ्रेंड है, जिसके साथ घूमने- फिरने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। इसलिए दादी की हत्या कर उसने उसके चांदी के कड़े निकालकर बेचने की साजिश रची थी। आरोपी वारदात को अंजाम देने के कुछ दिन बाद गर्लफ्रेंड के साथ सैर पर निकल गया। जहां उसने महंगे होटलों में ठहरकर जमकर मौज मस्ती की। पुलिस ने इस मामले में दोली बाई के तेइस साल के पोते नरेश को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढें : Thief  In Marriage Kota Rajasthan : शादी में बिना बुलाए आया मेहमान, हाथ मलते रह गए मेजबान