GT vs MI: आईपीएल में रविवार को एक बार फिर डबल हेडर मुकाबले देखने को मिलेंगे। क्रिकेट फैन्स आज दो बड़े मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित है। पहले मैच में जहां राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बीच होगा। वहीँ दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस (GT vs MI) की भिड़ंत होगी। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए जानते है इस मैच से जुड़ी ये ख़ास जानकारियां…
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बल्लेबाज़ों का बोलबाला:
पिछले दो सीजन से गुजरात टाइटंस की टीम का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। गुजरात की टीम अपने होम ग्राउंड पर बहुत कम बार मैच हारी है। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम का पलड़ा मुंबई इंडियंस के खिलाफ थोड़ा मजबूत नज़र आ रहा है। अगर बात करें तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की तो यहां बल्लेबाज़ों का बोलबाला देखने को मिलेगा। पिछले सीजन में इस मैदान पर कई बार 200 पार के स्कोर भी बने थे।
शुभमन गिल पर कप्तानी का जिम्मा:
गुजरात टाइटंस की कप्तानी का जिम्मा पहले हार्दिक पंड्या के पास था। लेकिन अब उन्होंने टीम चेंज कर ली। ऐसे में गुजरात की कप्तानी का जिम्मा शुभमन गिल के पास रहेगा। वहीँ दूसरी तरफ हार्दिक पंड्या अब मुंबई की कप्तानी करते नज़र आएंगे। गुजरात की टीम में गिल के अलावा केन विलियम्स, डेविड मिलर, राशिद खान और साईं सुदर्शन जैसे खतरनाक खिलाड़ी शामिल है। ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज़ गेंदबाज़ स्पेंसर जॉनसन को भी इस बार गुजरात की टीम में शामिल किया।
हार्दिक पंड्या करेंगे मुंबई की कप्तानी:
मुंबई इंडियंस की टीम में इस बार कई बड़े बदलाव हुए है। रोहित शर्मा पहली बार बतौर खिलाड़ी खेलते नज़र आएंगे। वहीँ मुंबई इंडियंस के सबसे धाकड़ बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव शुरुआती मैचों से बाहर रहेंगे। इससे कहीं ना कहीं मुंबई की टीम को झटका लगा है। जसप्रित बुमराह, आकाश मधवाल और ल्यूक वुड जैसे खतरनाक गेंदबाज़ शामिल है। गुजरात के मैदान पर आज दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच होने की पूरी उम्मीद है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
मुंबई: रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह.
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन और नूर अहमद.
यह भी पढ़े: गत विजेता चेन्नई से आरसीबी की होगी भिड़ंत, जानिए इस मैच से जुड़ी ये महत्वपूर्ण बातें…