Rahul Gandhi Statement

Rahul Gandhi Statement: राहुल गांधी के राजा-महाराजाओं के बयान पर मचा सियासी भूचाल, गुजरात के गृहमंत्री ने कांग्रेस पर खड़े किए सवाल

Rahul Gandhi Statement: सूरत। राहुल गांधी अपने भाषण को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने कांग्रेस को आढ़े हाथों लेते हुए राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। मंत्री ने राहुल गांधी का एक वीडियो X(ट्विटर) पर शेयर किया, जिसमें राहुल एक रैली को संबोधित करते हुए कह रहे हैं ‘राजा-महाराओं के राज में वे अपनी मनमर्जी से शासन करते थे, जिसकी जमीन चाहिए ले लेते थे।’

इस वीडियो को शेयर करके हर्ष सांघवी ने कहा कि शहजादा को रजवाड़ों के बारे में कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि राजाओं ने देश को राज दिया है। कांग्रेस निजाम-नवाब के मुद्दे पर तो चुप्पी साध लेती है। कांग्रेस ने देश की जनता को लूटा है।

मामले ने पकड़ा तूल

राहुल गांधी के वीडियो को मंत्री हर्ष सांघवी ने जैसे ही एक्स पर पोस्ट किया, लोगों ने कांग्रेस की क्लास लगानी शुरू कर दी। फिलहाल इस मामले ने तूल पकड़ लिया है और अब कई नेताओं की प्रतिक्रिया भी इस मामले पर सामने आ रही है। एक बार फिर से राहुल गांधी (Rahul Gandhi Statement) बीजेपी के निशाने पर हैं।

पीएम मोदी की आई प्रतिक्रिया

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी राहुल गांधी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा ‘कांग्रेस के शहजादे (Rahul Gandhi Statement) को हमारे राजा-महाराजाओं के योगदान याद नहीं आते। वोट पाने के लिए राजाओं के खिलाफ बोलते हैं और नवाबों, बादशाहों और सुल्तानों के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोल सकते। राहुल गांधी तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं।’

समाज पर नहीं करनी चाहिए राजनीति

हर्ष सांघवी ने कहा कि चाहे हमें हजार बार भी माफी क्यों ना मांगनी पड़े लेकिन राजनीति में समाज को नहीं लाना चाहिए। कांग्रेस ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का विरोध इसलिए किया क्योंकि वो एक आदिवासी महिला थीं। कांग्रेस (Rahul Gandhi Statement) सरकार में ना तो सड़कें थी और ना ही पानी का कोई इंतजाम। मोदी सरकार ने आज हर घर जल योजना के तहत लोगों के घर में पानी पहुंचाया है।

राजपूत समाज ने जताई आपत्ति

राहुल गांधी के बयान पर राजपूत समाज में भी बहुत गुस्सा है। उन्होंने राहुल गांधी से मांफी मांगने के लिए कहा है। वहीं बनासवाड़ा के राजा रिद्दिराज ने भी राहुल के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि हमारे वंशजों ने सरदार पटेल के कहने पर अपनी जमीनें दी। सभी राजा-रजवाड़ों ने अपने स्टेट दे दिए थे। रिध्दिराज ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने देश की अखंडता में बहुत योगदान दिया है।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election Rally Today: पीएम मोदी की आज कर्नाटक में 4 जनसभा, यूपी में अमित शाह तो राहुल गांधी उड़ीसा में करेंगे प्रचार