Gujarat Police Recruitment 2024

Gujarat Police Recruitment 2024: गुजरात के पुलिस विभाग में निकली 12 हजार से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

Gujarat Police Recruitment 2024: पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी का सपना देख युवाओं के लिए बड़ी (Gujarat Police Recruitment 2024) खबर है। गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड ने कॉन्स्टेबल, जेल कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर समेत 12472 पदों भर्ती निकाली है। इन पदों के भर्ती के लिए बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल 2024 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार गुजरात पुलिस भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता के लिए आवेदन किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और सब इंस्पेक्टर पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। वहीं बोर्ड द्वारा आयु सीमा पदों के आधार पर निर्धारित की गई है। कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष रखी गई है। वहीं सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आयु सीमा 20 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है। इसके अतिरिक्त आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छुट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

Gujarat Police Recruitment 2024

इस भर्ती के लिए बोर्ड द्वारा चयन प्रक्रिया 3 चरणों में शामिल है। जिसमें पहला लिखित परीक्षा,दूसरा शारीरिक दक्षता परीक्षण और तीसरा साक्षात्कार है। लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। हालांकि अभी तक बोर्ड द्वारा परीक्षा तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।

सिर्फ 5 चरणों में जानें आवेदन प्रक्रिया

1.आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाए।
2. यहां पर आपको रिक्रूटमेंट सेक्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करे। इसके बाद में आपको गुजरात पुलिस रिक्रूटमेंट 2024 का लिंक दिखेगा।
3. गुजरात पुलिस रिक्रूटमेंट 2024 का लिंक पर क्लिक करने के बाद सबसे पहले उम्मीदवार अपना ​रजिस्ट्रेशन करें और फिर लॉगिन करें।
4. इसके बाद फार्म को ध्यानपूर्वक भरे व मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन के द्वारा अपलोड करें।
5. इसके बाद आवेदन शुल्क जमा कर और फार्म सबमिट कर दे। अपनी आवश्यकता के लिए फार्म का एक प्रिंट आउट जरूर रखें।

यह भी देखें: Relationship Tips: अब इन तरीकों से रिश्ते में आए बोरियत को करें दूर