गुजरात के साबरकांठा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार में कुल 8 लोग सवार थे।
हादसा श्यामड़ा जी से हिम्मत नगर हाईवे पर हुआ
जानकारी के मुताबिक यह हादसा गुजरात के साबरकांठा जिले के श्यामड़ा जी से हिम्मत नगर हाईवे पर हुई। भीषण हादसा कार के पीछे से ट्रक में घुसने की वजह से हुई। कार सवार लोग श्यामला जी मंदिर दर्शन करके अहमदाबाद लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार पीछे से एक ट्रक में घुस गई।
#WATCH | Sabarkantha, Gujarat | A car collided with a heavy vehicle in Himmatnagar. The police and fire department present at the spot. Injuries and casualties feared. More details awaited. pic.twitter.com/kHGz5tkl30
— ANI (@ANI) September 25, 2024
कार के उड़े परखच्चे
टक्कर इतनी जोरदार थी की कार के परखच्चे उठ गए। हादसे के बाद कार में सवार लोग बहुत मश्किल से बाहर निकल पाए। इसके लिए कार को कटर से काटना पड़ा। कार में सवार 8 लोगों में से 7 की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने क्या बताया
हिम्मतनगर डिप्टी एसपी, ए.के. पटेल ने बताया कि ये भीषण सड़क हादसा आज सुबह हुआ। जान गंवाने वाले लोग अहमदाबाद के रहने वाले थे। ये सभी इनोवा कार में सवार होकर श्यामड़ा जी से अहमदाबाद की तरफ जा रहे थे। कार में सवार 7 लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल है उसे अस्पताल में ले जाया गया है।
#WATCH | Sabarkantha, Gujarat | Himmatnagar Deputy SP, AK Patel says, “Today morning, a car collided with a heavy vehicle on Himmatnagar highway. Seven people travelling in the car are dead, and one person is injured. All of them were residents of Ahmedabad…” https://t.co/bcMBSNrdEg pic.twitter.com/5dBK5SayIG
— ANI (@ANI) September 25, 2024
ये भी पढ़ें-आतिशी के बाद अब गहलोत ने खुद को रामायण के पात्र से जोड़ा, कहा-‘मैं हूं अरविंद केजरीवाल का हनुमान’