loader

Surat Stone Pelting: सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव से भड़की सांप्रदायिक हिंसा… 6 साजिशकर्ता गिरफ्तार

Surat Stone Pelting:  सूरत के सैयदपुरा इलाके में गणेश उत्सव के दौरान रविवार देर रात कुछ युवकों ने गणेश पंडाल पर पथराव कर दिया। इस घटना के विरोध में हजारों लोग सड़क पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने पथराव करने वाले 6 युवकों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है और पथराव का समर्थन करने वाले 27 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह से इलाके में स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस ने गणेश पूजा के दौरान भीड़ को शांति बनाए रखने के लिए एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गिरफ्तार किए गए युवकों में कुछ नाबालिग भी शामिल हैं और वे दूसरे धर्म के हैं।

जानें क्या है मामला?

दरअसल,  सूरत के सैयदपुरा इलाके में एक गणेश पंडाल पर कुछ असमाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया।  पंडाल पर पथराव की खबर सुनते ही स्थानीय लोग गुस्से में आ गए और उन्होंने इसका विरोध करने सड़क पर उतर आए। पथराव की घटना उस गणेश पंडाल के पास स्थित पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर दूर हुई। रात करीब 10.30 बजे पुलिस थाने की गली से पथराव शुरू हुआ, जो बाद में तीन अन्य सड़कों तक फैल गया। सूचना मिलते ही सूरत पुलिस की क्राइम ब्रांच, एसओजी, और पीसीबी के सभी पुलिसकर्मी सैयदपुरा पहुंच गए। इसके बावजूद, स्थिति बिगड़ गई और रात 12.40 बजे से फिर से पथराव शुरू हो गया।

पथराव के बाद स्थिति और भी खराब हो गई। भीड़ ने सैयदपुरा पुलिस चौकी का घेराव कर दिया और पुलिस थाने का बोर्ड उतारने की मांग की। दोनों धर्मों के बीच झड़पें हुईं और भीड़ ने गाड़ियों को तोड़फोड़ और आगजनी की। इस हिंसा में डीसीपी विजय गुर्जर समेत 10 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने स्थिति को काबू में लाने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले तक दागने पड़ गए।

घटना स्थल पर पहुंचे थे गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी

घटना की सूचना मिलते ही सूरत के सांसद मुकेश दलाल मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने की कोशिश की। सांसद के आगमन पर जय श्रीराम के नारे भी लगे। स्थानीय विधायक कांति बलर और पुलिस के बीच भी झड़प हुई, जबकि सांसद ने पत्थरबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही।

#WATCH | Surat: Gujarat Home Minister Harsh Sanghvi says, “In the Sayedpura area of Surat, today 6 people pelted stone on the Ganesh Pandal…All these 6 people were arrested and the police have also arrested the other 27 people who were involved in encouraging such… https://t.co/eajyY1ngWy pic.twitter.com/dgPNib18pV

— ANI (@ANI) September 8, 2024

सांसद मुकेश दलाल के अलावा गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी भी घटना स्थल पर पहुंचे और पंडाल में पूजा अर्चना की। उन्होंने आरोपियों को जल्द पकड़े जाने का दावा किया और कहा कि सूर्योदय से पहले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जो कि सच भी हुआ। हर्ष संघवी ने पुष्टि की कि इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य 27 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें से 6 आरोपी नाबालिग हैं। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि शांति भंग करने वाले सभी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

1,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती

इस पूरे मामले पर सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा कि गणेश पंडाल पर पथराव के बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने तत्परता दिखाई। इलाके में करीब 1,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पथराव करने वालों को तत्काल हटाया गया और शांति भंग करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

#WATCH | Gujarat: Surat Police Commissioner Anupam Singh Gehlot says, “Some children pelted stones at a Ganesh pandal after which a clash broke out. The police immediately took away those children from there…Police were immediately deployed in the area. Lathi charge was done in… pic.twitter.com/h3eNyVmIRX

— ANI (@ANI) September 8, 2024

गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस ने सैयदपुरा इलाके में बड़े पैमाने पर सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया है और ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। पुलिस पथराव करने वालों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है। इसके अलावा, पुलिस ने पूरे शहर में गश्त बढ़ा दी है और विशेष रूप से उन इलाकों पर निगरानी रखी जा रही है जहां अलग-अलग धर्मों के लोग रहते हैं।

मूर्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ

वहीं गणेश पंडाल की आयोजक मनीषा बेन ने कहा कि पथराव के बावजूद मूर्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। पथराव के कारण ड्रम टूट गया है, लेकिन मूर्ति सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि उनका क्षेत्र शांति बनाए रखने के लिए जाना जाता है और गणेश उत्सव के दौरान भी कोई अप्रिय घटना नहीं होती था। इस बार कुछ उपद्रवी लोगों ने माहौल खराब करने के लिए ऐसा काम किया है। पुलिस ऐसे लोगों की तलाश कर करके गिरफ्तार कर रही है।

ये भी पढ़ें: बिहार में BJP नेता मन्ना शर्मा की गोली मारकर हत्या, सामने आई ये वजह

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]