GUJCET Hall Ticket 2024। गुजरात: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के एडमिट कार्ड (GUJCET Hall Ticket 2024) जारी कर दिए है। जिन उम्मीदवारों ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन किया है, वह इसकी ऑफिशियल वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 31 मार्च को आयोजित होगा।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड:-
- गुजरात कॉमन एंट्रेस टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जाएं।
- इसके बाद आपको होमपेज पर GUJCET 2024 Hall Ticket का लिंक दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने मोबाइल नंबर,डेट ऑफ बर्थ और एप्लीकेशन नंबर भरने का ऑप्शन दिखाई देगा।
- अपनी जानकारी भरने के बाद आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा और आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
इस बात का खास ध्यान रखें कि जो भी अभ्यर्थी इस एग्जाम में भाग लेन जा रहे है वह एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड आइडेंटिटी प्रूफ यानी एक पहचान पत्र अनिवार्य रूप से अपने साथ रखें। बिना पहचान पत्र के अभ्यर्थी को सेंटर के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड में दिए गए दिशा निर्देशों को पालन करना होगा और परीक्षा के दिन के लिए प्रवेश पत्र पर उल्लिखित निर्धारित समय एग्जाम सेंटर पर पहुंचना अनिवार्य होगा।
इतने अंकों का होगा प्रश्न पत्र:-
परीक्षा पैटर्न के अनुसार गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की समयावधि 3 घंटे रखी गई है। प्रत्येक अनुभाग में 40 प्रश्नों का उत्तर देने के लिए छात्रों को 60 मिनट का समय मिलेगा। सही उत्तर देने पर अभ्यर्थियों को एक अंक और गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काट दिए जाएंगे। इस परीक्षा का आयोजन अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती तीनों माध्यम में किया जाएगा।