Guru Randhawa Birthday

Guru Randhawa Birthday: पंजाब का ये सिंगर कभी शादियों में गाना गाकर भरता था पेट, आज अपने दम पर बनाई करोड़ों की संपत्ति

Guru Randhawa Birthday: सिंगर गुरु रंधावा ‘लगदी लाहौर दी’, ‘तेनू सूट-सूट करदा’, ‘बन जा रानी’, ‘पटोला’, ‘हाई रेटेड गबरू’, ‘दारु वरगी’ जैसे जबरदस्त गाने देने वाले सिंगर आज अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। बता दें कि गुरु रंधावा का असली नाम गुरशरणजोत सिंह रंधावा हैं, इन्होंने पंजाबी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपने गाने हिट किए है। परन्तु इसके पीछे सिंगर की बहुत मेहनत छुपी हुई हैं चलिए इनकी किस्मत कैसे चमकी ये जानते हैं।

पॉकेट मनी के लिए शादियों में गाते थे गाना

गुरु रंधावा अब तक अपने फैंस को कई हिट गाने दे चुके हैं, सबसे पहले सिंगर ने शादियों, छोटे स्टेज शोज और पार्टियों में गाना-गाना शुरू किया था। बता दें कि सिंगर ने इस इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के लिए दो साल तक बहुत संघर्ष किया था। साल 2012 में उनका पहला गाना ‘सेम गर्ल’ आया था और ये गाना फ्लॉप रहा था। इसके बाद सिंगर ने हार नहीं मानी रंधावा ने दूसरा गाना ‘छड़ गई’ रिलीज किया था। पर ये खास नहीं चल पाया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Guru Randhawa (@gururandhawa)

इस गाने ने बनाया स्टार

गुरु रंधावा की किस्मत रैपर बोहेमिया की वजह से चमकी थी। रैपर बोहेमिया ने सिंगर गुरु रंधावा को अपने गाने में गाने का मौका दिया था और इसके बाद साल 2015 में उन्हें बोहेमिया ने ‘पटोला’ गाने में शामिल किया। इस सॉन्ग ने सिंगर की किस्मत चमका दी। ये सॉन्ग रिलीज़ होते ही सबके दिलों पर छा गया और बहुत हिट रहा। इससे पहले गुरु ने फेमस होने का लंबे समय से इंतजार किया था। आज गुरु रंधावा पंजाबी ही नहीं हर जगह फेमस है।

ये हैं गुरु रंधावा के मशहूर गाने

गुरु रंधावा ने ‘लाहौर’, ‘पटोला’, ‘हाई रेटेड गबरू’, ‘दारु वारगी’, ‘रात कमल है’, ‘सूट’, ‘बन जा रानी’, ‘मेड इन इंडिया’, ‘ईशारे तेरे’, ‘तेरे ते’, ‘फैशन’, ‘डाउनटाउन’ और ‘स्लोली स्लोली’ जैसे सॉन्ग दिए है। सिंगर के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले गाने ‘हाई रेटेड गबरू’ और ‘लाहौर’ है जिसपर मिलियन से भी ज्यादा व्यूज है।