Gurugram Dwarka Expressway: द्वारका एक्सप्रेस-वे का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, कहा- एक समय था जब लोग शाम के बाद यहां आने से बचते…
Gurugram Dwarka Expressway: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गुरुग्राम (Gurugram Dwarka Expressway) में द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे समेत 144 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे।
आधुनिक टेक्नोलॉजी कनेक्टिविटी के जरिए देश भर से लोग जुड़े – पीएम मोदी
#WATCH | Haryana: Prime Minister Narendra Modi along with Haryana CM Manohar Lal Khattar and Union Minister Nitin Gadkari inspects the Dwarka Expressway.
The PM will shortly inaugurate the Dwarka Expressway in Gurugram. pic.twitter.com/BImEyweM7x
— ANI (@ANI) March 11, 2024
इस खास अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि आधुनिक टेक्नोलॉजी कनेक्टिविटी के जरिए देश भर में लाखों लोग इस कार्यक्रम से जुड़े हैं। एक समय था जब दिल्ली से कार्यक्रम होते थे और देश को लाभ होता था और आज गुरूग्राम में कार्यक्रम हुआ और देश जुड़ गया, यह हरियाणा की क्षमता को दिखाता है। आज देश ने आधुनिक कनेक्टिविटी की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है और मुझे खुशी है कि आज द्वारका एक्सप्रेसवे देश को समर्पित करने का अवसर मिला। इस एक्सप्रेसवे पर 9 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए गए हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज से दिल्ली और हरियाणा के बीच यातायात का अनुभव हमेशा के लिए बदल जाएगा।
मैं छोटा सोच और छोटे सपने नहीं देख सकता – पीएम मोदी
#WATCH | Haryana: Prime Minister Narendra Modi along with Haryana CM Manohar Lal Khattar and Union Minister Nitin Gadkari inspects the Dwarka Expressway.
The PM will shortly inaugurate the Dwarka Expressway in Gurugram. pic.twitter.com/8r9ZjBcQO1
— ANI (@ANI) March 11, 2024
पीएम मोदी ने आगे कहा कि अभी 2024 के 3 महीने भी पूरे नहीं हुए हैं और इतने कम समय में 10 लाख करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास और उद्घाटन हो गया। ये केवल वह परियोजना है जिसमें मैं शामिल हूं। इसके अतिरिक्त मेरे मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों ने भी विकास जुड़े कई योजनाओं शिलान्यास और उद्घाटन किया है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं ना तो छोटा सोच सकता हूं, ना ही छोटे सपने देख सकता हूं और ना ही छोटे संकल्प ले सकता हूं। मैं जो चाहता हूं वह बहुत बड़ा है और इससे भी बड़ा और तेजी से से चाहता हूं क्योंकि 2047 में मैं देश को ‘विकसित भारत’ के रूप में देखना चाहता हूं।
शाम के बाद लोग यहां आने से कतराते थे- पीएम मोदी
The inauguration of the Haryana section of the Dwarka Expressway and the launch of 112 National Highway projects mark a milestone in the country’s infrastructure development.https://t.co/6yvkh7vmwA
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि आज जिस जगह पर द्वारका एक्सप्रेसवे बनाया गया है। एक समय ऐसा था कि जब लोग शाम के बाद यहां आने से कतराते थे। इतना ही नहीं यहां टैक्सी वालों ने आने से मना कर दिया। क्योंकि यह पूरा क्षेत्र ही असुरक्षित माना जाता था। लेकिन आज कई बड़ी कंपनियां यहां आकर अपने प्रोजेक्ट लगा रही हैं। यह क्षेत्र एनसीआर के सबसे तेजी से विकसित होने वाले क्षेत्रों में से एक बनता जा रहा है।
यह भी पढ़े:- AGNI-5 MISSILE: मिसाइल का सफल परीक्षण, पीएम मोदी ने की घोषणा और वैज्ञानिकों को दी बधाई…