hamas challenged israel for not entered in gaza during israel hamas war

Israel Hamas War : हमास ने इजरायल को दी खुली चुनौती, कहा- गाजा कोई बगीचा नहीं, कोई घुसा तो पड़ेगा महंगा…

Israel Hamas War : हमास और इजरायल के बीच चल युद्ध में जमकर बमबारी हो रही है। हमास (Hamas) ने इजरायल (Israel) को खुली चुनौती दी है। हमास ने कहा कि गाजा कोई बगीचा नहीं है, इसलिए इजरायल हमास ने कहा कि गाजा बगीचा नहीं, यहां घुसना महंगा पड़ेगा। हमने इजरायल में अपने 1,200 लड़ाके भेजे थे। हमारा संगठन बहुत मजबूत है। हमास ने कहा कि इजरायली सैनिकों की तैनाती से हम नहीं डरते हैं।
हमास ने कहा कि वे गाजा में इजरायली सैनिकों की किसी भी संभावित तैनाती के लिए तैयार हैं क्योंकि गाजा पट्टी (Gaza Patti) पर इजरायल की बमबारी छठे दिन भी जारी है। हम डरते नहीं हैं। हम मजबूत लोग हैं। ये हमारा दृढ़ संकल्प है। हमारे पास बहुत सारे लड़ाके हैं और बहुत सारे लोग हैं जो हमारा समर्थन करना चाहते हैं।

मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा

जान लें कि इजरायल-हमास युद्ध (Israel Hamas War) में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। दोनों तरफ से जबरदस्त हमले किए जा रहे हैं। गाजा पट्टी में इजरायल हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है। खबर ये भी है कि इजरायल जंग को लेकर अगले चरण की तैयारी में जुट गया है। इजरायल-हमास के बीच जंग छठे दिन भी जारी है। अब तक 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल की जवाबी कार्रवाई के बाद गाजा पर ऐसा कहर टूटा है कि पूरा शहर मलबे में तब्दील नजर आ रहा है। इजरायल हमास के आतंकवादियों को चुन-चुनकर निशाना बना रहा है।

इजरायल कर रहा युद्ध के अगले चरण की तैयारी

जंग में दोनों तरफ के लोगों की जानें जा रही हैं। इजरायली सुरक्षा बलों के 220 से ज्यादा सैनिकों की मौत हो चुकी है। साथ ही 1,300 से ज्यादा इजरायली (Israel Hamas War) नागरिक भी मारे गए हैं। वहीं हमास के हमले में 3 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। इस बीच हमास से जंग पर इजरायली सेना का बड़ा बयान सामने आया है। इजरायली सेना ने कहा है कि वो युद्ध के अगले चरण की तैयारी कर रही है। ये युद्ध कब होगा, इसपर कैबिनेट फैसला करेगी। इजरायली सेना ने ये भी कहा है कि गाजा पट्टी के रास्ते इजरायल में घुसकर हमला करने के बाद 2,000 आतंकी गाजा लौट गए हैं।

यह भी पढ़ें – Israel Palestine Conflict: इजरायल से चल रही जंग के बीच हमास कमांडर महमूद अल-जहर ने दे डाली चौंकाने वाली धमकी

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।