loader

Hanuman Jayanti 2024 Rashifal: हनुमान जयंती पर इन राशियों का होगा भाग्योदय,10 साल बाद शनि का कुंभ में शुभ संयोग

Hanuman Jayanti 2024 Rashifal

Hanuman Jayanti 2024 Rashifal: हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2024 Rashifal) मनाया जाता है। इस साल हनुमान जन्मोत्सव कल यानी 23 अप्रैल 2024, मंगलवार के दिन मनाया जा रहा है। इस साल हनुमान जयंती कई मायनों में खास होने वाली है। क्योंकि इस दिन कई शुभ संयोग बनने जा रहे है। पहला मंगलवार हनुमान जी को ही समर्पित होता है। इसके साथ ही दिन इस दिन चित्रा नक्षत्र,त्रिग्रही योग,सिद्धि योग का शुभ संयोग बनने जा रहा है।

इस दिन पूर्णिमा तिथि पूरे दिन रहेगी और चित्रा और स्वाति नक्षत्र बना रहेगा। चित्रा नक्षत्र में ही हनुमान जी का जन्म हुआ था। साथ ही मीन राशि में पहले से ही ग्रहों के योग से पंचग्रही योग बना हुआ है। वहीं इस अवसर पर मेष राशि में बुधादित्य योग और 10 साल बाद शनिदेव कुंभ राशि में हनुमान जयंती के मौके पर शश योग का निर्माण करेंगे। जिसकी वजह से साढ़ेसाती का प्रभाव कम होगा। हनुमान जयंती के दिन इन सभी शुभ संयोग से कुछ राशियों का भाग्योदय होने वाला है और आने वाला समय उनके लिए बेहद शुभ और भाग्यशाली रहेगा। तो आइए जानते है कौनसी है वो राशि:-

Hanuman Jayanti 2024 Rashifal

मेष राशि

हनुमान जयंती पर बनने जा रहे शुभ संयोग मेष राशि के लिए बेहद शुभ रहेगा। कल का दिन आपके लिए प्रगति लेकर आएगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को जल्द ही अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के आसार है और साथ ही आय में वृद्धि होगी। परिवार में सुख शांति बनी रहेगी और जीवन साथी के अच्छा समय व्यतीत करेंगे। अपनी पसंद के किसी शौक को पूरा करने से मन शांत और प्रसन्न रहेगा।

मिथुन राशि

हनुमान जयंती के दिन बन रहे खास योग मिथुन राशि वालों के लिए फायदेमंद साबित होगा। नौकरी में पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। सह​कर्मियों का सहयोग मिलेगा। समाज में आपके शांत स्वभाव से मान सम्मान में वृद्धि के योग बनेंगे। परिवार में चले आ रहे वाद विवादों से छुटकारा मिलेगा। कुछ समय सुख पूर्वक व्यतीत होगा। नौकरी की तलाश कर युवाओं को मनचाही नौकरी के अवसर मिलेंगे। हनुमान जी के आशीर्वाद से आरोग्य का लाभ प्राप्त हो सकता है।

मकर राशि

हनुमान जयंती के दिन 10 साल बाद शनिदेव कुंभ राशि में शश योग का निर्माण करेंगे जो मकर राशि वालों के लिए बेहद फलदायी साबित होगा। शनिदेव के प्रभाव से मकर राशि के जातकों को शनि के साढ़ेसाती के प्रभाव से छुटकारा मिलेगा। जीवन में उन्नति होगी और कारोबार में लाभ होगा। काफी समय से रूके हुए कार्य पूरे होंगे। परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जाने का अवसर प्राप्त होगा।

कुंभ राशि

हनुमान जयंती का दिन कुंभ राशि वालों के लिए शुभ रहेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और साथ ही आय में वृद्धि होगी। करियर में नए अवसर मिलेंगे। कोई भी फैसला जल्दबाजी में ना ले। काम को पूरे लगन और मेहनत के साथ करने की कोशिश करें। कार्यस्थल पर सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता मिलेगी। व्यापार कर रहे लोगों को मुनाफा होगा।

यह भी पढ़ें : हनुमान जयंती पर शनि बनाएंगे शुभ संयोग, इन पर होगा साढ़े साती का कम प्रभाव

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]