Hanuman Jyanti 2024 Vidisha MP : विदिशा। महावीर हनुमानजी का जन्मोत्सव कल है, देशभर में हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियां चल रही हैं। कहीं मंदिरों को आकर्षक लाइटिंग से रोशन किया जा रहा है, तो कहीं रंग-बिरंगे फूलों के हारों की सजावट हो रही है, लेकिन मध्यप्रदेश के विदिशा के रंगई के इस हनुमान मंदिर में अनूठी पहल देखने को मिली। यहां फूलों के हार से नहीं बल्कि नोटों से मंदिर का श्रृंगार किया जा रहा है। भक्तों की इस अनूठी पहल की अब रंगई ही नहीं बल्कि विदिशा तक चर्चा है।
हनुमान जन्मोत्सव पर होंगे कई कार्यक्रम
देशभर में कल हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सुंदरकांड, रामायण पाठ, हनुमान चालीसा पाठ जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इससे पहले सोमवार को हनुमान मंदिरों में साज- सज्जा का दौर देखने को मिला। खासतौर से हनुमान मंदिरों को भक्तों ने भव्य तरीके से सजाया है। झिलमिलाती लाइट्स से लेकर रंग- बिरंगे फूलों से मंदिरों का श्रृंगार किया गया है। लेकिन सबसे खास सजावट विदिशा के रंगई के सिद्ध दादाजी हनुमान मंदिर में देखने को मिली।
यह भी पढ़ें : Kalicharan Maharaj Interview: कालीचरण महाराज ने पत्रकारिता को बताया लोकतंत्र का सबसे अहम स्तंभ, पढ़ें उनका ख़ास इंटरव्यू…
लाइटिंग की चमक नहीं, यहां नोटों की दमक
रंगई स्थित सिद्ध दादाजी हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के मौके को खास तरह से सेलिब्रेट करने के लिए अनूठी पहल की गई है। यहां हनुमान मंदिर पर नोटों से सजावट की गई है। मंदिर के गुम्बद और दीवारों पर 50, 100 और 500 रुपए के नीले, हरे, आसमानी रंग के नोटों की दमक दिख रही है, यहां नोटों के ही फूल बनाए गए हैं…तो नोटों की ही बंदनवार सजाई गई है।
यह भी पढ़ें : Pandupol Mandir Alwar Rajasthan : पांडुपोल मंदिर…यहां बजरंग बली से हुआ महाबली भीम का सामना, फिर पांडवों ने की मंदिर की स्थापना
7 लाख के नोटों से सजाया हनुमान मंदिर
हनुमान भक्त सारांश त्रिपाठी ने बताया कि 15-20 दिन से हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी कर रहे हैं। इस बार हमने भारतीय मुद्रा से मंदिर के गर्भगृह और बाहरी दीवारों को सजाया है। इसके लिए सभी भक्तों से करीब 7 लाख रुपए का चंदा इकट्ठा किया गया। अब 7 लाख रुपए के नोटों से पूरे मंदिर को सजाया गया है। हनुमान मंदिर से जुड़े समिति सदस्यों का कहना है कि हनुमान जयंती पर इस प्राचीन मंदिर में एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु दर्शन करने आएंगे।
यह भी पढ़ें : Hanuman Jyanti : हनुमान जयंती पर भीलवाड़ा में लगेगा 3100 किलो कतली का भोग