Harni Lake Tradegy

Harni Lake Tradegy: गुजरात के एक हादसे से नहीं लिया सबक, ये हादसा नहीं हत्या है!

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Harni Lake Tradegy: गुजरात में हादसों में जाने वाली जानों को रोक पाना संभव ही नहीं हो पा रहा है। वैसे ये हादसे मानव जनित है। जिसमें लापरवाही मुख्य वजह है। लापरवाही की वजह से ही कई स्कूली बच्चों ने जान गवां दी।

लाइफ जैकेट क्यों नहीं इस्तेमाल हुई?

मामला वडोदरा की हरणी (Harni Lake Tradegy) झील का है। इस पूरे मामले को हत्या इसलिए कहा जा रहा है क्यों लापरवाही की वजह से पहले भी गुजरात ने एक बड़ा हादसा झेला है। इस बार भी क्षमता से अधिक लोगों को नाव में ले जाने की खबर सामने आ रही है। 12 बच्चों के मरने की खबर सामने आई है। परन्तु इस घटना में सबसे बड़ी लापरवाही रही की किसी भी बच्चे को लाइफ जैकेट नहीं पहनाई हुई थी। स्कूल की पिकनिक के लिए गए बच्चे वापिस घर नहीं लौट पाएंगे।

हादसे के जिम्मेदार गायब, प्रशासन दे रहा सांत्वना

इस हादसे (Harni Lake Tradegy) में बच्चों की और उनके अध्यापकों की जानें गई है। इसमें स्कूल प्रशासन के साथ साथ स्थानीय प्रशासन भी जिम्मेदार है। नाव यात्रा की पूरी ज़िम्मेदारी ठेकेदारों की भी बनती है। पंरतु अभी तक किसी की भी ज़िम्मेदारी तय नहीं की गयी है। ऐसे में उन परिवारों को मुख्यमंत्री और प्रशासन के अधिकारी सिर्फ सांत्वना देते नज़र आ रहे हैं। इस घटना से कितने ही परिवारों के घर के चिराग बुझ गए हैं।

विकास की दौड़ में जा रही हैं जानें!

इस घटना (Harni Lake Tradegy) में न्यू सनराइज स्कूल के बच्चे बताए जा रहे हैं। गुजरात के विकास मोडल की बात हर जगह की जाती है। पूरे देश भर के चुनावों में गुजरात के विकास की तर्ज पर वोट मांगे जाते हैं। परन्तु गुजरात सुरक्षा में फेल नज़र आ रही है। इतना ही नहीं लापरवाही में गुजरात की घटनाएं अब मिसाल बनेंगी। कितनी ही निर्दोष जानें जा चुकी है और हादसों की ये कड़ी टूटने का नाम नहीं ले रही है।

यह भी पढ़ें – VADODARA: की हरणी झील में नाव पलटने से 12 लोगों की मौत, हादसे की सबसे बड़ी वजह आई सामने…! बिना लाइफ जैकेट पहने नाव में बैठाने का स्पष्टीकरण…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।