Harsh Firing : धौलपुर। राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के अंबरपुर गांव में शुक्रवार रात्रि को डीजे की धुन पर थिरक रहे युवाओं ने हर्ष फायरिंग कर दी। छत से तमाशा देख रहा एक व्यक्ति इसकी चपेट में आ गया। व्यक्ति के सीने में गोली लग गई। फायरिंग से शादी समारोह में हड़कंप मच गया। घायल व्यक्ति को परिजन आनन फानन में शमशाबाद निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टर्स ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
हत्या का मामला दर्ज
अंगूठी जगदीशपुर आगरा निवासी गिर्राज प्रजापति ने राजाखेड़ा पुलिस थाने में इसे लेकर हत्या का मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में लिखा है कि 19 अप्रैल को छोटा भाई कमल सिंह भांजी की शादी में राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के अंबरपुर गांव में रिश्तेदार पप्पू के घर आया हुआ था। शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। मेहमान एवं अतिथि सभी दावत का लुत्फ उठा रहे थे। शादी समारोह में कुछ युवा डीजे पर डांस कर रहे थे। डांस के दौरान रामवीर सिंह ने हथियार निकाल कर दो से तीन राउंड हवाई फायरिंग कर दी। इसी दौरान छत से तमाशा देख रहे उसके भाई कमल सिंह के सीने में बायीं तरफ गोली लग गई। गोली लगने से कमल सिंह छत पर ही गिर गया। इधर युवक का शव पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपा गया।
यह भी पढ़ें : SACHIN PILOT : सचिन पायलट ने दलित परिवार के घर किया भोजन, खाट पर नजर आया पायलट का देसी अंदाज
पुलिस जुटी जांच में
थाना प्रभारी वीर सिंह ने बताया हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की पुलिस जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections Phase 2: दूसरे चरण में 89 सीटों पर होगी वोटिंग, जानिए कहां-कहां होगा मतदान…?
शादी की खुशियां मातम में बदली
पप्पू प्रजापति के घर शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। रिश्तेदार और पड़ोसी सभी लोग दावत का लुत्फ उठा रहे थे। कुछ युवा डीजे पर बदहवास होकर डांस कर रहे थे। इसी दौरान राजवीर नाम के व्यक्ति ने दो से तीन राउंड हर्ष फायरिंग कर दी। एक गोली कमल सिंह के सीने में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग से शादी समारोह में हड़कंप मच गया। अधिकांश रिश्तेदार और लोग शादी समारोह को छोड़कर रवाना हो गए।