Haryana Assembly Election: बीजेपी ने जारी की 67 उम्मीदवारों पहली सूची, लाडवा से चुनाव लड़ेंगो CM सैनी

Haryana BJP Candidates first list: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देजनर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। लिस्ट में राज्य की 90 सीटों में से 67 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। इस सूची में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का नाम भी शामिल है, जो लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। लीस्ट में पूर्व मंत्री अनिल विज का नाम भी शामिल है। विज अंबाला कैंटोनमेंट सीट से बीजेपी के उम्मीदवार होंगे। बता दें कि यहां से अनिल विज ने 2009 से लगातार तीन बार जीता हासिल की है।

लाडवा से चुनाव लड़ेंगे सीएम सैनी

नायब सिंह सैनी, जो मार्च में मनोहर लाल खट्टर की जगह हरियाणा के मुख्यमंत्री बने वे कुरुक्षेत्र से सांसद रह चुके हैं। वर्तमान में वह करनाल विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। जिस पर उन्होंने जून में हुए उपचुनाव में जीत दर्ज किया था। 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें लाडवा से उतारा है।

शक्ति रानी शर्मा को कालका से टिकट

अन्य उम्मीदवारों में अंबाला की मेयर और पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा की पत्नी शक्ति रानी शर्मा भी शामिल हैं।शर्मा कालका विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी। शक्ति रानी शर्मा मनु शर्मा की मां हैं, जो जेसिका लाल हत्याकांड में दोषी हैं।

JJP के तीन पूर्व विधायक भी मैदान में

श्रुति चौधरी जिन्होंने जून में अपनी मां-राज्यसभा सांसद किरण चौधरी के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई थीं, उन्हें तोशाम से टिकट दिया गया है। जेजेपी (जननायक जनता पार्टी) छोड़ बीजेपी में शामिल हुए तीन पूर्व विधायकों को भी मैदान में उतारा गया है।

इनमें देवेंद्र सिंह बबली (टोहाना), राम कुमार गौतम (सफीदों) और अनूप धनक (उकलाना) शामिल हैं। अन्य उम्मीदवारों में भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा (मेहम) और केंद्रीय मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ (बादली) का नाम भी शामिल है।

ये भी पढ़ेंः Haryana Assembly Election: JJP-ASP ने जारी की 19 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, जानिए दुष्यंत चौटाला कहां से लड़ेंगे चुनाव?