Haryana Assembly Election: JJP-ASP ने जारी की 19 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, जानिए दुष्यंत चौटाला कहां से लड़ेंगे चुनाव?

JJP-ASP Candidates First List: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) ने 19 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 4 प्रत्याशी आजाद पार्टी के और बाकी के 15 जननायक पार्टी के हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद ने हरियाणा विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ेंः Haryana Assembly Election: क्या हरियाणा में कांग्रेस-आप में होगा गठबंध? लेकिन 20 सीटों पर फंसा है पेंच

दुष्यंत चौटाला ‘उचाना’ से लड़ेंगे चुनाव

JJP और ASP द्वारा जारी संयुक्त लिस्ट में दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला का नाम भी शामिल है। दुष्यंत चौटाला ‘उचाना’ से और दिग्विजय चैटाला ‘डबवाली’ विधानसभा सीट से चुनाव में उतरेंगे।

अगस्त में ही हुआ है दोनों पार्टी का गठबंधन

गौरतलब है कि चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) और चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी (ASP)  ने 27 अगस्त को आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने गठबंधन की घोषणा की। इस गठबंधन के तहत JJP 90 में से 70 सीटों पर और आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यह घोषणा दोनों नेताओं ने नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की थी।

इस दौरान चौटाला ने कहा था कि यह गठबंधन किसानों और मजदूरों के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर हरियाणा को मजबूत करने की दिशा में काम करेगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि गठबंधन सभी 90 सीटें जीतेगी। बता दें कि JJP 2019 के अक्टूबर से मार्च 2024 तक हरियाणा में बीजेपी के साथ गठबंधन में थी। लेकिन बाद में बीचेपी ने इस पार्टी के साथ अपने संबंध तोड़ लिए।

वहीं सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर चौटाला ने कहा था, ‘किसानों और मजदूरों का एकजुट होना हरियाणा के बेहतर भविष्य की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा।’ चंद्रशेखर ने कहा, ‘वे किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं के मुद्दों को उठाना चाहते हैं। आने वाले दिनों में, अधिक लोग हमारे साथ जुड़ेंगे ताकि हरियाणा में किसानों और मजदूरों के हितों की रक्षा की जा सके।’

ये भी पढ़ेंः Maharashtra Assembly Election: बोले शरद पवार- CM उम्मीदवार के नाम का ऐलान करने की अभी जरूरत नहीं…

JJP का कैसे हुआ गठन

जननायक जनता पार्टी (JJP) का गठन दिसंबर 2018 में भारतीय राष्ट्रीय लोकदल (INLD) में विभाजन के बाद हुआ था। इसने पिछले हरियाणा विधानसभा चुनाव में 10 विधानसभा सीटें जीती थीं। हालांकि, हाल के दिनों में पार्टी के लगभग छह विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं। दोनों पार्टियों का गठबंधन हरियाणा की राजनीति में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अगर इन दोनों पार्टियों का गठबंधन चुनाव जीतत है तो दुष्यंत चौटाला हरियाणा के मुख्यमंत्री बन सकते हैं।