loader

Haryana Constable Bharti 2024 : पुलिस कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने की बढ़ाई गई डेट, अब इस दिन तक भर सकते है फार्म

Haryana Constable Bharti 2024

Haryana Constable Bharti 2024: हरियाणा में पुलिस की तैयारी कर रहे युवाओं (Haryana Constable Bharti 2024) के लिए भर्ती से जुड़ी एक नई खुशखबरी आई है। हरियाणा कर्मचारी चयन ने पुलिस कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है। हाल ही में इस संबंध में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं। जो कैंडिडेट अभी तक इन पदों के ​लिए आवेदन नहीं कर पाए है वह अब कैंडिडेट HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर 28 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

इसके साथ ही जिन कैंडिडेट ने आवेदन कर दिया है,वह 22 मार्च से लेकर 28 मार्च तक अपने एप्लीकेशन फार्म में करेक्शन कर सकते है। बता दें कि आयोग द्वारा कुल 6 हजार पदों पर भर्तियां निकाली गई थी। जिनमें से 5000 पद पुरुष कांस्टेबल जीडी के लिए और 1000 पद महिला कांस्टेबल जीडी के लिए हैं। चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये, लेवल 3 के तहत वेतन दिया जाएगा।

कौन कर सकता है आवेदन:-

Haryana Constable Bharti 2024

पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 01 फरवरी, 2024 को 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छुट दी गई है। शैक्षिक योग्यता की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/संस्थान से 10+2 उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही एक विषय के रूप में हिंदी या संस्कृत के साथ मैट्रिक भी उत्तीर्ण होना चाहिए।

ऐसे करें अप्लाई :-

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको इसके होम पेज पर पुलिस भर्ती आवेदन के लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना हे। इसके बाद सबसे पहले अपना नाम,नंबर के साथ इसमें रजिस्ट्रेशन करें। फिर लॉगइन करके आवेदन फाॅर्म में दी गई पूरी जानकारी सावधानी पूर्वक भरे। इसके बाद एप्लीकेशन फीस जमा करके फार्म को सबमिट कर दें। अपनी आवश्यकता के लिए भरे हुए फार्म की एक कॉपी अपने पास प्रिंट निकाल कर रख ले।

जानें इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया:-

उम्मीदवारों को चयन 4 चरणों में उनके द्वारा दिए गए प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इसमें सबसे पहला योग्यता परीक्षण,दूसरा शारीरिक माप परीक्षण या पीएमटी,तीसरा शारीरिक मानक परीक्षण या पीएसटी और चौथा ज्ञान परीक्षण पर होगा। हालांकि अभी तक आयोग द्वारा परीक्षा की डेट जारी नहीं की है। लेकिन अपने विज्ञापन के साथ परीक्षा का पैटर्न जारी कर दिया है।

यह भी पढ़े:  PM SURYA GHAR MUFT BIJLI YOJANA: पीएम सूर्य घर योजना में हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री देगी सरकार, करें आवेदन और जानें पूरी प्रक्रिया

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]