Haryana Election 2024: बृजभूषण शरण सिंह के आरोपों का विनेश फोगाट ने दिया जवाब, जानें क्या कुछ कहा
बृजभूषण शरण सिंह के आरोपों का दिया जवाब
हाल ही में बृजभूषण शरण सिंह ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने विनेश फोगाट को आंदोलन पर बिठाया था। इस पर विनेश ने करारा पलटवार करते हुए कहा, “वो बात मैं आपको बाद में बताऊंगी कि किसने हमें आंदोलन पर बिठाया और किसने नहीं। बीजेपी के लोग ही हमें सबसे पहले बिठाने वाले थे। जब हम गए थे, उन्होंने ही जंतर-मंतर पर परमिशन ली थी। बृजभूषण अब कोई मायने नहीं रखते। मेरा देश मेरे साथ है, मेरे अपने मेरे साथ हैं। यही मेरे लिए महत्वपूर्ण है।”
रेलवे ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया
जब विनेश से पूछा गया कि रेलवे ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है, तो वो नामांकन कैसे भरेंगी, तो उन्होंने जवाब दिया, “देखिए, यह तो आगे की प्रक्रिया है। हम लीगली सारी चीजें तैयार कर रहे हैं। जैसे कुश्ती में मैंने अपने अपनों के आशीर्वाद से जीत हासिल की, वैसे ही चुनाव में भी आशीर्वाद से सफलता प्राप्त करूंगी।”
मेडल हारने का दुःख हमेशा रहेगा
विनेश से यह भी पूछा गया कि अगर वह फाइनल में हार जाती हैं और चुनाव जीत जाती हैं, तो क्या उस हार का दुःख कम होगा? इस पर उन्होंने कहा, “मेडल हारने का दुःख उस दिन ही कम हो गया था जब मैं एयरपोर्ट पर आई थी। मेरे देशवासियों ने जो प्यार दिया, उसने दुःख को कम कर दिया। अब मेरा फर्ज है कि मैं अपने लोगों के दुःख को कम करूं।”
जुलाना विधानसभा में पिछले 15-20 सालों से कांग्रेस की जीत नहीं हुई है। इस पर विनेश ने कहा, “चुनौती तो है, लेकिन मैंने चुनौतियों का सामना कर ही 30 साल की उम्र पार की है। जब अपने साथ हों, तो हर चुनौती को पार किया जा सकता है।”
ये भी पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला का अमित शाह को जवाब: ‘हम घुसपैठिए और मंगलसूत्र छीनने वाले नहीं हैं’