Haryana Floor Test: हरियाणा में गहमागहमी के बीच बुधवार 13 मार्च फ्लोर टेस्ट हुआ। जिस परीक्षा में नायब सैनी की सरकार ने पास कर लिया है। विश्वास प्रस्ताव को ध्वनिमत से विधानसभा (Haryana Floor Test) में पास किया गया है। इससे पहले विधानसभा में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मनोहर लाल खट्टर के शासन की जमकर तारीफ की।
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में अचानक बड़ी गिरावट, एक दिन में 13 लाख करोड़ डूबे !
पेंशन के लिए खट्टर का धन्यवाद
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Haryana Floor Test) ने विधानसभा में कहा मनोहर लाल खट्टर ने वरिष्ठ नागरिकों को 3,000 रुपये पेंशन प्रदान की है, ये पेंशन सीधे बैंक खातों में स्थानांतरित की जाती है, यह बेहतर प्रणाली बनाई है, बुजुर्गों को पेंशन के लिए अब इंतजार करना नहीं पड़ता है, इसके लिए मनोहर लाल खट्टर को धन्यवाद देता हूं।
यह भी पढ़ें: यूपी में महिला आईएएस घूंघट में मरीज बनकर पहुंची अस्पताल, डाक्टर ने हड़काया, फिर मचा हड़कंप
भूपेंद्र हुड्डा का शायराना अंदाज
हरियाणा विधानसभा में विश्वासमत (Haryana Floor Test) पर चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जननायक जनता पार्टी (JJP) और बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, मालूम था सबको एक दिन बेवफा यार बदलेंगे, नाटक वही रहेगा, किरदार बदलेंगे, तुम सीएम बदलते रहना, जनता एक दिन पूरी सरकार बदलेंगी।
यह भी पढ़ें: हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जानें राजनीतिक सफर और सम्पति
हरियाणा में बीजेपी ने बदला सीएम
मंगलवार 12 मार्च को नाटकीय घटनाक्रम में मनोहर लाल खट्टर (Haryana Floor Test) ने इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद सियासी गलियारों में मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी थी। बीजेपी ने सस्पेंस पर से पर्दा हटाते हुए नायब सिंह सैनी को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाया था। नायब सैनी के साथ पांच और विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी।