CM Kejriwal Hearing Supreme Court: दिल्ली। शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से कोई अंतरिम राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। कोर्ट ने सोमवार 15 अप्रैल, 2024 को याचिका पर सुनवाई की और मामले में जल्द सुनवाई पूरी करने से मना कर दिया।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में अर्जी पर सुनवाई के दौरान आम आदमी पार्टी की ओर से कोर्ट में अभिषेक मनु सिंघवी ने चुनाव का हवाला देते हुए शुक्रवार को सुनवाई की मांग की। हालांकि कोर्ट ने कहा कि इतनी जल्दी सुनवाई संभव नहीं. वहीं, कोर्ट ने ईडी से 24 अप्रैल तक जवाब देने के लिए कहा है. ईडी के जवाब पर केजरीवाल 27 अप्रैल तक जवाब दाखिल करेंगे।
इस मामले की सुनवाई जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की पीठ ने की । वहीं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी अरविंद केजरीवाल की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश किया।
सुप्रीम कोर्ट का रुख किया
हाईकोर्ट (CM Kejriwal) ने ईडी की दलील पर गौर किया कि एजेंसी के पास केजरीवाल की गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त सबूत हैं। इसमें कुछ बयान और शराब नीति के निर्माण में शामिल होने के आरोप शामिल हैं। बुधवार को केजरीवाल ने हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली अपनी याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने तत्काल सुनवाई के लिए कहा था।
यह भी पढ़े: जो बाइडन बोले ईरान पर जवाबी हमले में यूएसए इस्राइल के साथ नहीं, यूएन महासचिव ने कही यह बात
इस मामले में गिरफ्तार
यह मामला 2021-22 के दिल्ली सरकार (CM Kejriwal) की आबकारी नीति बनाने में कथित भ्रष्टाचार धनशोधन से संबंधित है। इस नीति को बाद में रद्द कर दिया गया था। इसी मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह गिरफ्तार हुए हैं। मनीष सिसोदिया जमानत मिलने का इंतजार कर रहे हैं। तो वहीं संजय सिंह जमानत पर जेल से बाहर आ चुके हैं। वह लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़े: सरबजीत सिंह के हत्यारे अमीर सरफराज को लाहौर में अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भूना
अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (CM Kejriwal) की बेंच के समक्ष उपस्थित हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील दी थी। इसके बाद सीजेआई ने कहा था वह सोमवार को इस मामले को देखेंगे। हाईकोर्ट द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षा देने से इनकार करने के कुछ घंटों बाद ही ईडी ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। अरविंद केजरीवाल अब तिहाड़ जेल में बंद हैं।