महाराष्ट्र के पुणे के बावधान इलाके के पास बुधवार को एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। हेरीकॉप्टर में आग लगने के कारण यह घटना हुई। अभी ये जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर सरकारी था या निजी।
पुलिस ने क्या बताया
पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस आयुक्त (सीपी) ने इस खबर की पुष्टि की और कहा, “इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।” पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। घटना के तुरंत बाद दो एंबुलेंस और चार दमकल वाहन बचाव कार्य के लिए पहुंचे।
Maharashtra: 3 dead after helicopter crashes near Bavdhan area in Pune
Read @ANI story | https://t.co/VZaISoohJX
#HelicopterCrash #Pune #Maharashtra pic.twitter.com/ewPoU5AGir— ANI Digital (@ani_digital) October 2, 2024
उड़ान भरते समय हुआ हादसा
बता दें कि यह घटना बुधवार सुबह 6:45 बजे बावधान क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में हुई। हादसा तब हुआ जब हेलीकॉप्टर पास के एक हेलीपैड से उड़ान भर रहा था। रिपोर्ट के अनुसार हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे, जिनमें दो पायलट और एक इंजीनियर शामिल थे। दुर्घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी दुर्घटना
वहीं इससे पहले अगस्त में भी एक निजी हेलीकॉप्टर पुणे के पौड गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ये विमान मुंबई के जुहू से हैदराबाद जा रहा था, जिसमें चार लोग घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ेंः Pune Helicopter Crashes: मुंबई से हैदराबाद जा रहा हेलीकॉप्टर पुणें में क्रैश, 4 घायल, 1 की हालत गंभीर