loader

Helicopter Service to Ayodhya: यूपी के 6 जिलों से अयोध्या के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, जानें किराया

Helicopter Service to Ayodhya
Helicopter Service to Ayodhya (Image Credit: Social Media)

Helicopter Service to Ayodhya: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने सूबे के छह जिलों से प्रभु राम की नगरी अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। इस हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत लखनऊ से 19 जनवरी से होगी। योगी आदित्यनाथ सरकार ने हेलीकॉप्टर सेवा गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा और आगरा (Gorakhpur, Varanasi, Lucknow, Prayagraj, Mathura and Agra) से शुरू करने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार आने वाले समय में प्रदेश के अन्य जिलों से भी इस सुविधा को जल्द शुरू किया जाएगा।

इसके अलावा सरकार लोगों को अयोध्या के हवाई दर्शन करवाने का भी प्लान बना चुकी है। जानकारी के अनुसार टूरिस्ट्स और राम के भक्तों को सरकार अयोध्या के प्रमुख स्थलों का हवाई दर्शन करवाएगी। यह हवाई दर्शन सुविधा सरयू तट स्थित टूरिज्म गेस्ट हाउस के पास बने हैलीपेड से शुरू होगी। अयोध्या हवाई दर्शन के अंतर्गत प्रभु राम का मंदिर, हनुमानगढ़ी, सरयू घाट समेत प्रसिद्ध स्थलों की हवाई सैर भी करायी जाएगी। इस हवाई सेवा का किराया प्रति व्यक्ति 3,539 रुपये होगा वहीँ इस हवाई सफर का अधिकतम समय 15 मिनट होगा। एक बार में अधिकतम पांच व्यक्ति इस हवाई सेवा का आनंद ले सकेंगे।

गोरखपुर और लखनऊ का इतना होगा किराया

बता दें कि गोरखपुर से अयोध्या (Helicopter Service to Ayodhya) के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान की दूरी 126 किमी. की होेगी, जिसे 40 मिनट में पूरा किया जाएगा। इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 11,327 रुपये होगा। वहीँ यह सेवा लखनऊ के रमाबाई मैदान से शुरू होगी। लखनऊ से अयोध्या की दुरी 132 किमी की होगी, जिसे 45 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 14,159 होगा।

वाराणसी के नमो घाट से शुरू होगी सेवा

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से अयोध्या के लिए हेलीकाप्टर सेवा (Helicopter Service to Ayodhya) काशी के नमो घाट से शुरू होगी। वाराणसी से अयोध्या के बीच दूरी 160 किमी की होगी। इस दुरी को 55 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। दोनों शहरों के बीच हेलीकाप्टर सेवा का किराया 14,159 रुपये प्रति व्यक्ति होगा। वहीँ प्रयागराज में टूरिज्म गेस्ट हाउस के पास बने हैलीपैड से अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा मिलेगी। अयोध्या से प्रयागराज की दुरी 157 किमी होगी जिसे 50 मिनट में पूरा किया जाएगा। इसके लिए प्रति व्यक्ति किराया 14,159 रुपये तय किया गया है।

मथुरा और आगरा से भी शुरू होगी हेलीकाप्टर सेवा

योगी सरकार मथुरा और आगरा से भी अयोध्या के लिए हेलीकाप्टर सेवा (Helicopter Service to Ayodhya) शुरू करेगी। यह सेवा मथुरा के बरसाना स्थित गोवर्धन परिक्रमा के पास बने हैलीपेड से शुरू होगी। मथुरा से अयोध्या की दुरी 456 किलोमीटर होगी तो वहीँ इस सेवा का प्रति व्यक्ति किराया 35,399 रुपये होगा। वहीँ आगरा से यह सेवा ताज नगरी में आगरा एक्सप्रेस वे के पास बने हैलीपेड से शुरू होगी। आगरा से अयोध्या की दुरी 440 किमी होगी। ताज नगरी से प्रभु राम की नगरी अयोध्या के बीच हेलीकाप्टर सेवा का प्रति व्यक्ति किराया भी 35,399 रुपये ही होगा।

यह भी पढ़ें: Saffron With Ghee Benefits: केसर के साथ घी का सेवन सर्दियों में करेगा कमाल, जानिये कैसे करें इसका इस्तेमाल

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]