Hema Malini VS Surjewala

Hema Malini VS Surjewala: हेमा मालिनी मुद्दे पर नहीं बोलीं, सुरजेवाला दे रहे हैं सफाई, सारा इल्ज़ाम भाजपा पर…

Hema Malini VS Surjewala: मथुरा। लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान होने के बाद प्रचार में जुटे नेताओं के भाषण अब विवादों में लगातार आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इसी सिलसिले में बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी ने गुरुवार यानि 4 अप्रैल को मथुरा लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। परंतु अब इस पूरे मुद्दे पर काँग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला सफाई देते हुए नज़र आए।

विवाद में हैं हेमा मालिनी और रणदीप सूजेवाला

आपको बता दें कि बीजेपी ने हेमा मालिनी को तीसरी बार मथुरा से अपना उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले उन्होंने 2014 और 2019 में मथुरा से लोकसभा चुनाव जीता था। नामांकन से पहले हर बार की तरह हेमा मालिनी ने मथुरा के विश्राम घाट पहुंचकर यमुना की पूजा की और यमुना को प्रदूषण मुक्त करने का वादा भी किया। दूसरी तरफ रणदीप सुरजेवाला के कैथल में एक जन सभा के बीच दिये बयान पर विवादों में आए सुरजेवाला और हेमा मालिनी चर्चा में है।

हेमा मालिनी ने मीडिया से क्या कहा?

माथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर उम्मीदवार हेमा मालिनी ने अपना नामांकन भरने से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘तीसरी बार मथुरा के लोगों की सेवा करने का मौका पाकर मैं बहुत खुश हूं। जो काम मेरे दो कार्यकाल में नहीं हो सका, उसे मैं पूरा करूंगी। इस बार मथुरा के लोगों के लिए एक बड़ी विकास परियोजना शुरू की जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा को हरसंभव मदद देंगे।”

हेमा मालिनी ने दिया रणदीप सुरजेवाला को जवाब

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कल हेमा मालिनी पर निशाना साधा था, जिसके बाद बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने उनके बयान पर कहा, ‘यह उनका काम है, वह विपक्ष में हैं। वे इसके बारे में अच्छा – बुरा कुछ नहीं बोलेंगे, हम जवाब देंगे।’ मथुरा के लोग मेरे साथ हैं और वे सभी बहुत खुश हैं। मुझे पीएम मोदी का आशीर्वाद है।’ उधर काँग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला अपने बयान को लेकर सफाई देते नज़र आए।

सुरजेवाला का कौनसा बयान विवाद की जड़?

रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा के कैथल में एक जनसभा के बीच भाषण देते हुए अपने संवाद में हेमा मालिनी का नाम लिया, और टिप्पणी की। इसी को लेकर पूरा विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद भाजपा ने इसको लेकर कई बयान दिये। इसके बाद इस मैदान में बयान कंगना रनौत भी कूद गयी है। हालांकि रणदीप सुरजेवाला इस बयान की सफाई में बोल रहे हैं कि उनके बयान को भाजपा ने तोड़ मरोड़ कर पेश किया है और गलत मुद्दा बनाया है।

कंगना रनौत ने रखा अपना पक्ष

कंगना ने अपने रिएक्शन में कहा कि काँग्रेस ने बात तो मोहब्बत की दुकान खोलने कि की थी परंतु यहाँ उलट ही हो रहा है। काँग्रेस नफरत की दुकान खोल रही है। पहले काँग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के ट्वीट पर भी खासा बवाल हुआ था। अब इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी और काँग्रेस आमने सामने हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये विवाद खूब चर्चा बटोर रहा है।

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Affidavit Details: ₹55,000 नकद, खाते में 26 लाख, इनवेस्टमेंट करोड़ों की… केस के बारे में भी दी चुनाव आयोग को जानकारी…