‘हेरा फेरी’ फिल्म हिंदी सिनेमा की हिट फिल्मों में से एक है। ‘हेरा फेरी’ के दो पार्ट आ चुके हैं। दूसरे पार्ट ने भी उतना ही धमाल मचाया था जितना की पहले पार्ट ने। अब इस फिल्म के तीसरे पार्ट को बनाने को लेकर बातें चल रही हैं। इस बीच फिल्म के आइकॉनिक किरदार राजू, श्याम और बाबूराव की फैंस को फिर से याद आ गई। दरअसल, हेरा फेरी फिल्म में अक्षय कुमार (akshay kumar news), सुनिल शेट्टी और परेश रावल ने इन किरदारों के निभाया था। हाल ही में ये तीने मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए।
फ्लाइट से सूरत जा रहे थे तीनों
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल एक साथ फ्लाइट से सूरत जा रहे थे। दरअसल, अक्षय कुमार ने दोनों को मार्शल आर्ट अकादमी के इवेंट में इनवाइट किया था। इससे जुड़ा एक वीडियों भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल वहां मौजूद पपाराजी को पोज देते नजर आ रहे हैं।
अक्षय, सनील और परेश में दिखी खास बॉन्डिंग
इस दौरान तीनों की खास बॉन्डिंग भी देखने को मिली। जब अक्षय कुमार पोज दे रहे थो तो उन्होंने परेश रावल का सिर पकड़कर कैमरे की तरफ किया, जिसके बाद वहां एक हंसी का माहौल घूल गया। वहीं फैंस को भी तीनों का यह वीडियो काफी पसंद आया। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैंस ने पूछा, ”कब आ रही हेरा फेरी अगेन?”
फिल्म हेरा फेरी को हुए 24 साल
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टार फिल्म हेरा फेरी को रिलीज हुए 24 साल हो गए हैं। यह सुपर डुपर हिट फिल्म साल 2000 में सिनेमाघरों पर आई थी। इतनी बड़ी हिट मूवी रही की कुछ साल बाद इस फिल्म का सीक्वल में आया। जिसका नाम ‘फिर हेरा फेरी’ रखा गया था। इस फिल्म ने भी लोगों को खुब हंसाया। इसमें भी पहले फिल्म की तरह अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की कमेस्ट्री देखने को मिली थी। अब इस फिल्म के तीसरे पार्ट को बनाने को लेकर चर्चा हो रही है।
इस फिल्म में नजर आएंगे तीनों एक साथ
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की जोड़ी एक बार फिर लोगों को देखने को मिलेगी। लेकिन इस बार ये तीनों ‘हेरा फेरी’में नहीं बल्कि अहमद खान की फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में एक साथ नजर आएंगे। बता दें कि यह क कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में एक्ट्रेस दिशा पटानी, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडीज, रवीना टंडन, राजपाल यादव, जॉनी लीवर और अन्य सितारे एक साथ दिखेंगे।
ये भी पढ़ेंः