Fear of Gujarat gang in Dungarpur:डूंगरपुर में गुजरात गैंग का आतंक, सुनार की दुकान से किया हाथ साफ

Fear of Gujarat gang in Dungarpur:आये दिन हम चोरी लूट-फाट के किस्से सुनते है कुछ कुछ चोरिया ऐसी होती की ये कैसे मुमकिन है उसके बाद भी चोर आपनी चतुराई से हाथ सफाया कर लेता है.बीते कई दिनों से राजस्थान के डुंगरपुर जिले में चोरोने हड़कप मचा रखा है.और अभी काफी समय से चोरो का एक नया ट्रेंड सामने आया है.जिस में चोर केवल अकेला नहीं बल्कि आपनी पूरी गैंग  साथ चोरी करने पहुंचता है.वही राजस्थान के डुंगरपुर में गुजरात की महिला गैंग ने आतंक मचा रखा है,डूंगरपुर जिले के कोतवाली थानान्तर्गत डूंगरपुर पुराना शहर में नगरपरिषद के पास सोनी की दुकन है.जहा गुजरात की दाहोद में रहने वाली महिलाये उस सुनार की दुकान पर पहोचती है.इस दौरान दो महिलाए सोने का एक काँटा लेकर फरार हो गई जिसमे से सुनार ने एक महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था.और उसी महिला के मुँह से एक सोने का काँटा बरामद किया है.पकड में आई महिला के पास एक छोटा बच्चा भी है. वही पुलिस  घटना के सीसीटीवी केमरे की भी जांच-पड़ताल शुरू की है जिसमे वो महिला भी कैद हुई है.

Marengo CIMS Hospital, Ahmedabad: Marengo CIMS Hospital ने Gujarat के पहले Bilateral Lung Transplant रोगी की सफल Recovery की

Fear of Gujarat gang in Dungarpur:डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाने के थानाधिकारी सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि डूंगरपुर शहर निवासी वीरेंद्र श्रीमाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है.रिपोर्ट में वीरेंद्र श्रीमाल ने बताया कि डूंगरपुर शहर में नगरपरिषद की पास उनकी सोने-चांदी की दूकान है.जहा पर  तीन महिलाए उनकी दूकान पर सोने का काँटा खरीदने के लिए आई. और उसी  दौरान अन्य ग्राहक भी मौजूद थे. इधर महिलाओ की डिमांड पर वीरेन्द्र श्रीमाल ने महिलाओं को सोने के कांटे दिखाए.
Fear of Gujarat gang in Dungarpur:और उसी  बीच बच्चे के साथ मौजूद एक महिला ने सोने का एक काँटा अपने मुंह में छिपा लिया.  एक अन्य ग्राहक ने महिला को सोने का काँटा मुंह में छिपाते हुए देख लिया और सुनार को इसके बारे में बताया.यहां बात लगने पर  दो महिलाए सोने का एक काँटा लेकर फरार हो गई. जबकि बच्चे के साथ मौजूद महिला को सुनार ने पकड लिया और पुलिस को सुचना दी.  पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के मुंह से सोने का एक काँटा बरामद किया और महिला को हिरासत में ले लिया. इधर पुलिस मामले में हिरासत में ली गई महिला और आगे की कार्यवाही कर रही है . पकड़ी गई महिला गुजरात के दाहोद की रहने वाली है. पुलिस ने पूरे मामले में महिला चोर गिरोह का अंदेशा जताया है 
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।