राजस्थान चुनाव को लेकर राजनीती ने पकड़ी रफ़्तार।।। मोदीने गेहलोत को किया मित्र से संबोधित।।।

राजस्थान चुनाव को लेकर शंखनाद: राजस्थान चुनाव को लेकर शखनाद हो चूका है.चुनाव को लेकर राजनीती भी आपनी चरमसीमा पर है.इसी विवाद के बीच अशोल गेहलोत मोदी को लेने पहोचे थे.पीएम मोदी का राजस्थान दौरा ऐसे समय हो रहा है जब कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं. पिछले आठ महीने में पीएम मोदी का राज्य में यह पांचवा दौरा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान दौरे पर हैं. उन्होंने 10 मई को उदयपुर संभाग के राजसमन्द जिले के श्रीनाथ नगरी नाथद्वारा की विशाल सभा को संबोधित किया. इसके साथ ही उन्होंने नाथद्वारा में 5,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार राज्य के विकास से, देश का विकास के मंत्र पर विश्वास करती है. राजस्थान, देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है, राजस्थान भारत के शौर्य, भारत की धरोहर, भारत की संस्कृति का वाहक है. राजस्थान जितना विकसित होगा, भारत के विकास को उतनी ही गति मिलेगी. 
यह भी पढ़े: 

राजस्थान विधानसभा चुनाव २०२३ शुरू हो गया है जनता से संवाद

विचारधारा की लड़ाई: पीएम मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत को अपना मित्र बताया. तो इससे पहले अशोक गहलोत ने कहा, हमारे बीच दुश्मनी नहीं है. सिर्फ विचारधारा की लड़ाई है. हालांकि, गहलोत ने ERCP प्रोजेक्ट का मुद्दा उठाते हुए कहा, राजस्थान के 13 जिलों में पीने के पानी  का संकट है. इस पर पीएम मोदी ने कहा, यदि जल संकट की समस्या का समाधान पहले कर लिया गया होता तो जल जीवन मिशन की आवश्यकता ही नहीं पड़ती.कई मुद्दों पर पीएम मोदीने विपक्ष पर काफी धारदार प्रहार किए.

राजनीती के बदलते समीकरण : राजनीती के समीकरण कभी बदल सकते है क्योकि एक ही मच पर पीएम मोदी और अशोक गेहलोत काफी लम्बे समय के बाद नजर आए। और आपने संभोधन के समय पीएम मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री को मित्र कहा कर संबोधित किया।जिसके बाद से ही सोशियल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है।  लोग अपने आपने तरिके से तर्क-वितर्क लगा रहे है. 




OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।