Devnath Pandey
मूसेवाला
के एक और हत्यारे का एनकाउंटर!
आज से करीब एक साल पहले पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की
हत्या हुई थी और सिद्दू की हत्या में शामिल ज्यादातर बदमाश कुछ ही दिनों गिरफ्तार
हुए थे और कुछ विदेश में बैठे है तो 2 को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था !
इस पूरे मामले का मास्टर माइंड गैगंस्टर गोल्डी बराड़ अभी भी पुलिस की पकड़ से
कोसो दूर है…इसी कड़ी में आज एक और चौकाने वाली खबर सामने आई जिसमें पुलिस ने
मूसेवाला के हत्यारों में शामिल गैगंस्टर प्रियव्रत फौजी के भाई राकेश राका को एक
एनकाउंटर में ठोक दिया और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया तो कौन था गैगंस्टर
राकेश राका और कैसे पुलिस की मुठभेड़ में मारा गया बताएंगे आपको बिस्तार से
हरियाणा पुलिस ने कर दिया खेल! गैगंस्टर के आदेस पर करता था वारदात
दरसल पंजाबी गायक सिद्धू
मूसेवाला की हत्या के आरोपी प्रियव्रत फौजी का भाई राकेश उर्फ राकू हरियाणा के
पानीपत में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। जबकि उसका एक साथी सोनू जाट गोली लगने से
घायल हो गया। पुलिस और बदमाशओं के बीच ये मुठभेड़ हरियाणा के समालखा कस्बे के गांव
ढोडपुर के पास हुई थी….मारे गए गैगंस्टर राकेश राका के बारे में कहा जा रहा है
की कुछ दिन पहले राकेश उर्फ राका ने अपने भाई प्रियव्रत फौजी के नाम पर पानीपत
की एक मशहूर मिठाई की दुकान के मालिक और डेयरी संचालक से भी करोड़ों की फिरौती
मांगी थी।लेकिन आज पानीपत की CIA-2 यूनिट के साथ उसकी मुठभेड़ हुई जिसमें वो मारा गया
पुलिस को मिली थी खुफिया जानकारी! सरेंडर करने को कहा पुलिस पर कर दी फायरिंग!
कहा जा रहा है की पुलिस को
जानकारी मिली थी गैगंस्टर प्रियव्रत फौजी का भाई राकेश राका किसी बड़ी वारदा तको
अंजाम देने के लिए आने वाला है जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और जैसे ही बदमाश
पहुंचे तो उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा गया इस
दौरान बदमाशों ने पहले पुलिस पर फायरिंग की जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस
द्वारा भी फायरिंग की गयी। और फिर गोली लगने से कुख्यात गैगंस्टर राकेश राका की
मौत हो गई जबकी उसका साथी घायल हो गया जिसका ईलाज चल रहा है, इस पूरे मामले में जानकारी
देते हुए SP ने कहा कि बदमाश राकेश उर्फ राकू और सोनू
के साथ CIA-2 टीम की मुठभेड़ हुई। ये बदमाश, रंगदारी मांगने के मामले में वांटेड थे। इससे
पहले ये बदमास एक ऑडी कार सवार व्यक्ति पर गोलियां चलाई थीं। इस केस में भी दोनों
वांटेड थे। दोनों की पहचान CCTV फुटेज के आधार
पर हुई थी। दोनों बाइक पर सवार थे। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोलियां इनके पैरों
में लगीं, फिलहाल पुलिस घायल बदमाश से
पूछताछ कर रही है की आखिर किस बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए ये गैगंटर यहा पर
आए थे
Leave a Reply