Arvind Kejriwal in Delhi Excise Policy Case

Delhi Excise Policy Case में सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल या मिलेगी बेल? आज हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला

Delhi Excise Policy Case: नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद है। अब जेल में ही रहेंगे या जमानत मिलेगी। इसका फैसला मंगलवार को कोर्ट में होगा। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की गिरफ्तारी और हिरासत को चुनौती देने वाली सीएम अरविन्द केजरीवाल (Delhi Excise Policy Case) की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट बड़ा फैसला सुनाएगा।

न्यायिक हिरासत में केजरीवाल

मुख्यमंत्रि अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के अलावा प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजे जाने को भी चुनौती दी है। ईडी की हिरासत के बाद सीएम केजरीवाल को तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में भेज गया है। इस गिरफ्तारी के खिलाफ आप ने आवाज उठाते हुए कहा कि यह लोकतंत्र, निष्पक्ष चुनाव और समान अवसर सहित संविधान की बुनिया संरचना का उल्लंघन है।

यह भी पढ़े: सीएम अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज देश-विदेश में सामूहिक उपवास

ईडी की कोर्ट में यह दलील

ईडी ने अरविंद केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ दाखिल याचिका का विरोध किया। ईडी ने कोर्ट में दलील दी है कि अरविंद केजरीवाल चुनाव के आधार पर गिरफ्तारी से छूट का दावा नहीं कर सकते हैं। ईडी ने आगे कहा कि कानून केजरीवाल समेत आम नागरिक के ऊपर एक समान रूप से लागू होता है। शराब घोटाला मामले में केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़े: पीएम मोदी आज करेंगे देश के तीन राज्यों का दौरा, एमपी के बालाघाट, यूपी के पीलीभीत में जनसभा

केजरीवाल ने दी हैं चुनौती

इससे पहले 1 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल को निचली अदालत में पेश किया गया था। जहां से केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। शराब घोटाला मामेल में अरविंद केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया जेल में हैं। ईडी की गिरफ्तार को चुनौती देने वाली सीएम केजरीवाल की याचिका पर मंगलवार को फैसला आएंगा है। जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा मंगलवार को 2.30 बजे मामले पर फैसला देंगी।