Himachal Crisis: देहरादून। हिमाचल की राजनीति (Himachal Crisis)में हर दिन कोई नया बवंडर देखने को मिल रहा है। बीते दिनों हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के खिलाफ कांग्रेसी विधायकों की सदस्यता को रद्द कर दिया था। अब उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों की माने तो हाल ही में जिन कांग्रेस के 6 विधायक जिन्हें बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन के समर्थन करने पर पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। वह सभी बागी विधायक अब उत्तराखंड पहुंच गए है। साथ ही इन विधायकों के साथ 3 निर्दलीय विधायक मौजूद है जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी का साथ दिया था। खबरों की माने तो फिलहाल सभी विधायक ऋषिकेश के पास एक होटल में ठहरे रूके हुए है।
बीजेपी का समर्थन करने पर किया गया था निलंबित:-
खबरों की माने तो हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के दौरान बजट पर मतदान से अनुपस्थित रहने की वजह से धर्मशाला विधायक सुधीर शर्मा, कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र भुट्टो, सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा, लाहौल स्पीति विधायक रवि ठाकुर, गगरेट विधायक चैतन्य शर्मा और बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल को हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया द्वारा निष्कासित कर दिया गया था। वहीं इन सभी विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी खिलाफ में जाकर मतदान किया था। वहीं दूसरी तरफ 27 फरवरी को तीन स्वतंत्र विधायक के एल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा ने बीजेपी का समर्थन किया था।
शनिवार सुबह पहुंचे उत्तराखंड:-
#WATCH हरियाणा के नंबर प्लेट वाली एक बस सुरक्षाकर्मियों को लेकर उत्तराखंड के ऋषिकेश में ताज होटल पहुंची।
हिमाचल प्रदेश के 6 बागी कांग्रेस विधायक और तीन निर्दलीय विधायकों समेत कुल 11 विधायक यहां पहुंचे हैं। pic.twitter.com/SLWpOSwgty
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2024
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये सभी विधायक हरियाणा के पंचकूला में एक होटल में अपना डेरा डाले हुए थे। उन्होंने देवप्रयाग मार्ग के साथ ऋषिकेश से करीबन 30 किलोमीटर दूर एक होटल तक सड़क के रास्ते से अपनी यात्रा करनी थी। जहां पर सुरक्षाकर्मियों के साथ बस के द्वारा सभी विधायक शनिवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश में ताज होटल पहुंची।
सीएम सुखविंदर सिंह ने बीजेपी पर लगाएं आरोप:-
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीआरपीएफ की सुरक्षा में बागी विधायकों को रखा गया है। इस बात से कुछ विधायक काफी दुखी है कि उन्हें सीआरपीएफ की सुरक्षा में रखा गया है। उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस विधायकों इस तरह से कड़ी सुरक्षा में रखकर बीजेपी उनकी सरकार गिराने की कोशिश कर रही है।
यह भी देखें:- PM Modi Assam Visit: पीएम मोदी ने काजीरंगा नेशनल पार्क की खूबसूरती को कैमरे में किया कैद, हाथी की सवारी का भी लिया आनंद