‘बारिश में कंगना का मेकअप उतर जाता’…हिमाचल के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी का विवादित बयान

Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत पर हमला बोला है। नेगी ने बुधवार को हिमाचल विधानसभा में कहा कि कंगना ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा इसलिए नहीं किया, क्योंकि उनका मेकअप उतर जाता। जगत सिंह नेगी के इस विवादित बयान ने हंगामा ख़ड़ा कर दिया है।

 मेकअप उतर जाता तो लोग पहचान नहीं पाते…

हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी विधानसभा में मंडी से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरे ना करने पर आलोचना कर रहे थे। नेगी ने विधानसभा सत्र के दौरान सांसद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नेता प्रभावित क्षेत्रों का दौरा तभी करने गईं, जब वहां हालात सामान्य हो गए थे। कंगना बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तभी गईं जब हालात शांत हो गए थे, क्योंकि बारिश से उनका मेकअप खराब हो जाता। नेगी ने आगे कहा कि उनका मेकअप उतर जाता तो लोग यह नहीं पहचान पाते कि वह कंगना हैं या उनकी मां।

‘मंत्रियों ने रात-रात भर लोगों की मदद की’

गौर हो हिमाचल प्रदेश में मॉनसून के दौरान लैंड स्लाइड हुआ है, जिसकी वजह से लोगों का भारी नुकसान हुआ है। इस दौरान कई लोगों की जान भी चली गई। नेगी यह बता रहे थे कि सरकार वहां पर किस तरह से लोगों की मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि वे बताना तो नहीं चाहते थे कि कैसे सरकार के मंत्रियों और विधायकों ने आपदा के दौरान रात-रात भर लोगों की मदद की है।

कंगना के चेहरे को लेकर पहले भी कह चुके हैं ये बात…

कैबिनेट मंत्री और किन्नौर से विधायक नेगी ने कंगना पर ऐसी टिप्पणी पहली बार नहीं की है। इससे पहले भी वे कंगना के चेहरे को लेकर टिप्पणी कर चुके हैं। इसी साल हुए लोक सभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान भी जगत सिंह नेगी ने कहा था कि कंगना को कोई बिना मेकअप के देख ले तो दूसरी बार नहीं देखेगा। उन्होंने कहा था कि कंगना अपने कार्यक्रमों में मेकअप करके जाती हैं और मेकअप वाली टीम हमेशा उनके साथ रहती है।

ये भी पढ़ेंः MCD Election से पहले केंद्र सरकार ने बढ़ाई दिल्ली के LG की शक्तियां, किसी भी बोर्ड-आयोग का कर सकेंगे गठन