हिमाचल प्रदेश में बारिश ने बरपाया कहर, लगातार हो रही हैं भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं
Himachal Weather News: हिमाचल प्रदेश में पिछले काफी दिनों से कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने भी पिछले दो दिनों से प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी (Himachal Weather News) जारी की थी। गुरूवार सुबह हिमाचल में ताश के पत्तों की तरह बिल्डिंग गिरने का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हुआ था। उस भयावह मंज़र को देखकर हर किसी की रूह कांप गई। अब एक बार फिर हिमाचल में दो जगह बदल फटने की घटना सामने आ रही है। बता दें मंडी जिले के शेहनू गौनी और खोलानाला गांव में बादल फटने से स्थिति काफी बिगड़ गई हैं।
51 लोगों का किया गया रेस्क्यू:
बता दें मंडी जिले के शेहनू गौनी और खोलानाला गांव में गुरूवार देर रात बदल फटने से हालात काफी बिगड़ गए। कई लोगों के मलबे में फंसने की जानकारी के बाद 14वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू किया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार 50 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी बताया जा रहा हैं। शेहनू गौनी और खोलानाला गांव में बादल फटने से कई घर चपेट में आ गए।
ये भी पढ़ें: कुल्लू में सामने आया भयावह मंजर!, देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह ढह गए मकान
सड़क मार्ग पूरी तरह प्रभावित:
पिछले काफी दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते हिमाचल का सड़क मार्ग पूरी तरह प्रभावित हो गया। भारी बारिश के साथ नेशनल हाइवे से लेकर राज्य मार्ग की सड़कों के हालात काफी ख़राब हैं। इस समय हिमाचल में करीब 500 से ज्यादा सड़कों पर आवाजाही मना बताई जा रही हैं। भारी भूस्खलन के कारण मंडी-कुल्लू के बीच नेशनल हाईवे भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़क मार्ग को पूरी तरह ठीक करने में अब काफी समय लग सकता है।
भारी बारिश का येलो अलर्ट:
हिमाचल प्रदेश में इससे पहले 14-15 अगस्त को ऐसी भारी बारिश देखने को मिली थी। लेकिन अब प्रदेश में पिछले तीन-चार दिन से मानसून पूरी तरह सक्रीय हो चुका है। अभी अगले कुछ दिनों और हिमाचल में बारिश से तबाही का मंज़र देखने को मिल सकता हैं। मौसम विभाग ने हिमाचल में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 30 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रह सकता है।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।