Hindu temple attack

अमेरिका में हिंदू मंदिर पर हमला! कैलिफोर्निया के BAPS मंदिर में तोड़फोड़, भारत ने जताई कड़ी नाराजगी

अमेरिका के कैलिफोर्निया में चीनो हिल्स के BAPS स्वामीनारायण मंदिर में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की है। इस घटना ने हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ती हिंसा और अमेरिका में मंदिरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

BAPS पब्लिक अफेयर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि एक और मंदिर को अपवित्र किया गया है। उन्होंने लिखा, “इस बार यह घटना कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में हुई है। लेकिन हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ मजबूती से खड़ा है। हम एकजुट हैं और नफरत को पैर जमाने नहीं देंगे।”

पोस्ट में आगे कहा गया कि हमारी साझी मानवता और आस्था यह सुनिश्चित करेगी कि शांति और करुणा बनी रहे।

भारत ने हमले का किया विरोध 

भारत सरकार ने मंदिर पर हुए इस हमले का खुलकर विरोध किया है। विदेश मंत्रालय ने इसे एक “घृणित कृत्य” बताते हुए रविवार को कड़े शब्दों में निंदा की। मंत्रालय ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पूजा स्थलों की सुरक्षा को मजबूत किया जाए।

‘द कोएलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ ने जताई चिंता 

उत्तर अमेरिका में हिंदू धर्म के लिए काम करने वाले संगठन ‘द कोएलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ ने इस तरह की घटनाओं पर चिंता जताई है और गहरी जांच की मांग की है।

संगठन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “फिर से एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। इस बार कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में स्थित प्रसिद्ध BAPS मंदिर में तोड़फोड़ की गई। अब भी क्या मीडिया और शिक्षाविद यही कहेंगे कि हिंदुओं के खिलाफ नफरत नहीं है और ‘हिंदूफोबिया’ सिर्फ एक कल्पना है?”

पोस्ट में आगे कहा गया, “यह कोई संयोग नहीं है कि यह घटना ऐसे समय हुई जब लॉस एंजिलिस में ‘खालिस्तान जनमत संग्रह’ का दिन नजदीक आ रहा है।”

संगठन ने उन 10 हिंदू मंदिरों की सूची भी साझा की, जिनमें पिछले कुछ सालों में तोड़फोड़ या अपवित्र करने की घटनाएं हुई हैं।

बीएपीएस हिंदू मंदिर को भी अपवित्र किया गया था

सितंबर में अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में बीएपीएस हिंदू मंदिर को अपवित्र किया गया था। मंदिर की दीवार पर आपत्तिजनक नारे लिखे गए, जिनमें कहा गया था, “हिंदुओं वापस जाओ!” हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल सका है कि इसके पीछे कौन है।

इस घटना से करीब 10 दिन पहले, न्यूयॉर्क के मेलविले में भी बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर को निशाना बनाया गया था। वहां भी मंदिर की दीवारों पर नफरत भरे संदेश लिखे गए थे। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस घटना की कड़ी निंदा की थी।

 

यह भी पढ़े: