Holi Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिसे देख सभी को हैरानी हो जाती है। अब होली से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें स्कूटी पर सवार दो लड़कियां अश्लील डांस कर रही है। वीडियो में देख सभी यूजर्स इन्हें सजा दिलवाने की मांग कर रहे हैं, इसके बाद अब पुलिस भी स्कूटी सवार तीनों लोगों पर कार्रवाई कर रही है।
चलती स्कूटी पर अश्लीलता हरकत
यह वीडियो उत्तरप्रदेश के नोएडा का बताया जा रहा है, वीडियो में देख सकते हैं कि तीनों लोग स्कूटी पर बिना हेलमेट लगाए जा रहे हैं। जिसमें एक लड़का स्कूटी चला रहा है और उसके पीछे दो लड़कियां बैठी है जो अश्लील हरकतें कर रही है। वीडियो के बैकग्राउंड में अंग लगा ले गाना भी चल रहा है, इस वीडियो को रिकॉर्ड पीछे दूसरा व्यक्ति कर रहा है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमैंट्स भी कर रहे हैं।
#HoliCelebration@uptrafficpolice @Uppolice @dtptraffic
गाड़ी नंबर – (UP16C – X0866)
बिना हेलमेट इए ड्राइविंग ट्रिपिंलिंग और स्टंट किया जा रहा है आपसे अनुरोध है इन लोगो पर करएवाही करें @zoo_bear @WasimAkramTyagi @007AliSohrab pic.twitter.com/FpJXzGWtfr— Shiekh Mohd Aqib (@Mohd_Aqib9) March 25, 2024
पुलिस ने इस तरह सिखाया सबक
वीडियो देख पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई भी की है, पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि, नियमों का उल्लंघन करने पर स्कूटी मालिक का 33 हजार रुपये का चालान काटा गया है। होली के कुछ दिन पहले ही नोएडा पुलिस ने ये एडवाइजरी भी जारी की थी कि, त्योहारों पर यातायात नियमों को तोड़ने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद भी लोग कुछ गलत हरकते करते नजर आए है, वायरल हुए वीडियो को अब तक 40 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘बिना हेलमेट के ड्राइविंग ट्रिपलिंग और स्टंट किया जा रहा है. आपसे अनुरोध है इन लोगों पर कार्रवाई करें.’
यह भी पढ़े: iPhone 14 Discount: फिल्पकार्ट दे रहा है आईफोन 14 सीरीज पर जबरदस्त छूट, जाने सभी ऑफर्स
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें