Honour killing: बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के परली गांव में मंगलवार सुबह ऑनर किलिंग हो गई। पिता ने अपनी 19 वर्षीय बेटी नीतू और उसके 20 वर्षीय प्रेमी सचिन की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। जिसके बाद खुद फावड़ा लेकर थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।
उत्तर प्रदेश के बदायूं में ऑनर किलिंग (Honour killing)
परौली निवासी सचिन पुत्र सूरजपाल हिमाचल प्रदेश में रहता था। उसका काफी समय से गांव की ही नीतू पुत्री महेश से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हिमाचल से सचिन शनिवार को घर आया था। मंगलवार सुबह 4 बजे नीतू घर से सचिन के घर की ओर मिलने गई थी। उसी समय पिता महेश और परिवार के अन्य लोगों ने देख लिया।
पिता ने की बेटी और प्रेमी को काट डाला (Honour killing)
उसके बाद पिता महेश फावड़ा लेकर पीछे-पीछे पहुंच गया। जहां उसने नीतू को सचिन के साथ आपत्तिजनक में हालत में देखा। महेश ने सचिन और नीतू पर जानलेवा हमला कर दिया। फिर मौके पर ही दोनों की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। घटना सचिन के घर से कुछ दूरी पर हुई। इसके बाद महेश फावड़ा लेकर बिल्सी थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया।
घटना स्थलपर पहुंचे पुलिस अधिकारी (Honour killing) का मामला
जिसके बाद पहुंची पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। इस घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है। दोनों परिवार अलग जाति के हैं। जिस कारण गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसकी सूचना पर एसएसपी डॉ ओपी सिंह, एसपी देहात राम मोहन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ऑनर किलिंग की बात कही है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट और आगे
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।