Hostle Daze Season 4 tralier launched TVF production on Amazon prime

Hostle Daze season 4 : खत्म हो जाएगी हॉस्टल लाइफ, अमेजॉन प्राइम ने जारी किया आखिरी सीजन का ट्रेलर…

Hostle Daze season 4 : टीवीएफ के काफी शोज ने दर्शकों के बीच अच्छी-खासी लोकप्रियता हासिल की है। इस लिस्ट में वेब सीरीज हॉस्टल डेज का नाम शामिल है। निर्देशक अभिनव आनंद की सीरीज हॉस्टल डेज के तीनों सीजन को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है, अब इसका चौथा सीजन रिलीज के लिए तैयार है।

टीवीएफ का यह शो प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। कुछ समय पहले इसके चौथे सीजन (Hostle Daze season 4) की रिलीज डेट जारी कर दी गई थी और अब शुक्रवार को ट्रेलर भी आ चुका है। सीरीज के आखिरी सीजन में दोस्तों का गैंग फेयरवेल के लिए अपने हॉस्टल वापिस लौटता है।

27 सितंबर को रिलीज होगी ये सीरीज

एडल्ट कॉमेडी ड्रामा सीरीज हॉस्टल डेज के किरदारों की बात करें तो एहसास चन्ना आकांक्षा और लव विस्पुते चिराग बंसल के किरदार में नजर आते हैं। वहीं, रूपेश “जाट” भाटी के रूप में शुभम गौर, जतिन के रूप में निखिल विजय, नबोमिता भारद्वाज के रूप में आयुषी गुप्ता और उत्कर्ष सरकार सहयोगी स्टार कास्ट का हिस्सा हैं।

चौथे सीजन (Hostle Daze season 4) में छह एपिसोड्स हैं और ये 27 सितंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किए जाएंगे। बता दें, हॉस्टल डेज सीजन 4 प्राइम मेम्बरशिप में अभी हाल ही में शामिल किया गया है।

क्या है आखिरी सीजन के ट्रेलर में?

हॉस्टल डेज के चौथे सीजन का ट्रेलर छह दोस्तों की लाइफ को दर्शाता है, जो सभी कॉलेज के अंतिम वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। जहां कुछ लोग अपने फ्यूचर करियर के लिए लगन से तैयारी कर रहे हैं, वहीं अन्य लोग अपने दोस्तों के ग्रुप के साथ यहीं का आनंद ले रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें, हॉस्टेल डेज के पुराने सीजन प्राइम वीडियो पर ही उपलब्ध हैं।

कब रिलीज हुए थे पहले सीजन?

पांच एपिसोड्स के साथ हॉस्टल डेज का पहला सीजन साल 2019 में आया था और इस सीजन को लोगों का खूब प्यार मिला था। हॉस्टल डेज का दूसरा सीजन भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहा था। सीरीज के तीसरे सीजन की बात करें तो इसमें दोस्तों की मिड लाइफ क्राइसिस को दिखाया गया था।

यह भी पढ़ें –  Shubh Controversy : शुभ के सपोर्ट में रैपर डिनो जेम्स ने किया पोस्ट, ट्रोल होने के बाद मांगी माफी…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।