loader

Incognito Mode : आखिर कितना सेफ है इनकॉग्निटो मोड, क्या कोई चेक कर सकता है ब्राउजिंग हिस्ट्री…

how safe is Incognito Mode can anyone check browsing history
how safe is Incognito Mode can anyone check browsing history

Incognito Mode : अक्सर आप भी गूगल क्रोम यूज करते है तो आप भी इनकॉग्निटो मोड को तो समझते ही होंगे। अगर आप भी यही समझते है कि इनकॉग्निटो मोड (Incognito Mode) ऑन करने के बाद आप की ब्राउजिंग हिस्ट्री कोई नहीं देख सकता है तो शायद आप गलत है, क्योंकि कई हैकर आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री आपके सामने निकालकर रख सकते है तो चलिए जानते है कि आप इनसे बचने के लिए क्या कर सकते है।

कैसे काम करता है इनकॉग्निटो मोड

जब भी कोई यूजर इनकॉग्निटो मोड ऑन करता है तो मोड यूजर की ब्राउजिंग एक्टिविटी को अलग करके एक अलग ब्राउजिंग सेशन शुरू कर देता है। इनकॉग्निटो मोड यूज करते वक्त ब्राउजर हमारी ब्राउजिंग हिस्ट्री, कुकीज, फार्म डेटा, पासवर्ड और टेम्परेरी डाटा स्टोर नहीं करता है। यही कारण है कि इनकॉग्निटो मोड यूज करने के कारण वेबसाइट यूजर के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं कर पाती है और उनका इंटरनेट बिहैवियर ट्रैक नहीं कर पाती है।

क्या इनकॉग्निटो मोड में है ज्यादा प्राइवेसी ?

आज कल के डिजिटल समय में अगर किसी भी इंसान को कुछ डर है तो वह प्राइवेसी है। इसलिए इनकॉग्निटो मोड (Incognito Mode) आपकी प्राइवेसी बरकरार रखने में मदद कर सकता है। इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री भी चेक नहीं कर सकता है। तो यदि आपका भी फोन कोई और यूज करता है और आप चाहते है कि आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री कोई चेक न करे तो अगली बार इंटरनेट यूज करने से पहले इनकॉग्निटो मोड जरूर ऑन कर लें।

क्या हैक हो सकता है इनकॉग्निटो मोड ?

अब जब बात आती है कि क्या इनकॉग्निटो मोड (Incognito Mode) हैक हो सकता है तो इसका जवाब है जी हां बिल्कुल हो सकता है। क्यों कि इस मोड को हैकिंग या मालवेयर से बचाने के लिए नहीं बनाया गया है। तो अगर आप का फोन किसी हैकर के हाथ लग जाता है तो वह बड़ी ही आसानी से आपका कच्चा चिट्ठा आपके सामने खोल सकता है लेकिन उसके लिए भी हैकर को आपके फोन में की-स्ट्रोक या मालवेयर इंस्टाल करना होगा। इसलिए आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि आपका फोन आपके अनजाने में कोई और यूज न करें।

ध्यान से करें कुछ इंस्टाल

जब भी आप इंटरनेट का इस्तेमाल करें तो ध्यान रखें कि आप किसी गलत वेबसाइट पर न जाएं क्योकि यह वेबसाइट आपको लुभावने ऑफर या ऐड दिखाकर आपके फोन पर मालवेयर इंस्टाल करा सकते है। इसिलए इस बात का ध्यान रखिए कि आप किसी ऐसी वेबसाइट पर ही जाएं जहां इस तरह से स्कैम में आपको न फंसाया जा सके।

यह भी पढ़ें – Exercises For Mental Health: माइंड को रखना है शार्प तो आजमाएं ये तरीके, आइंस्टाइन जैसा तेज हो जाएगा दिमाग…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]