Ram Mandir Prasad Online

Ram Mandir Prasad Online: आयोध्या नहीं जाने पर भी घर बैठे मिलेगा प्रसाद, इस तरह करें ऑनलाइन अप्लाई

Ram Mandir Prasad Online: राम मंदिर के उद्घाटन और 22 तारीक की प्रतीक्षा तो हर कोई कर रहा होगा। हर व्यक्ति की जुबान पर अभी सिर्फ राम का ही नारा है, ऐसे में कुछ भक्त आयोध्या जाने की तैयारी में है तो वहीं कुछ भक्त किसी कारण आयोध्या नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी 22 को आयोध्या नहीं जा पा रहे हैं और प्रसाद भी पाना चाहते हैं तो आपको बताकर ये ख़ुशी होगी कि अब आप प्रसाद ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं। इसके लिए आपको इस तरह ऑनलाइन वेबसाइट पर अप्लाई करना होगा। ये प्रसाद एक दम मुफ्त है।

ये करें टाइप KHADI ORGANIC

राम प्रसाद पाने के लिए आपको गूगल पर जाना होगा इसके बाद KHADI ORGANIC टाइप करें। इसके तुरंत बाद खादी ऑर्गेनिक वेबसाइट सामने आ जाएगी। फिर आपको फ्री प्रसाद का ऑप्शन शो होगा। इस पर क्लिक करें और ऐड तो कार्ट करदे, Buy now ऑप्शन को चुने। इसके बाद आपका प्रसाद आर्डर हो जाएगा। इसको आप तक पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है। अपनी सारी डिटेल्स सही भरे।

डिलीवरी होगी लेट

जैसा की आप जानते हैं कि इसकी मांग बढ़ गई है, तो आपका आर्डर पहुंचने में समय लगेगा। इस वेबसाइट पर जाकर आप अपने आर्डर को 22 जनवरी के बाद ट्रैक कर सकेंगे। आप बहुत सारे प्रसाद नहीं मंगवा सकते हैं, बस आपको एक ही प्रसाद का डिब्बा मुफ्त में मिलेगा। प्रसाद की जानकारी के लिए आप आप इनके कॉन्टेक्ट नंबर पर कॉल या मैसेज कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: Hide WhatsApp Chat: अपनी पर्सनल चैट को इस तरह करें हाईड, जाने व्हाट्सएप पर कैसे रखें सुरक्षित

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें