Book Republic Day Ticket: गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस तरह ऑनलाइन देखें परेड, जाने कैसे होगी टिकट
Book Republic Day Ticket: 26 जनवरी कुछ ही दिनों में आने वाली है, इस दिन का इंतज़ार देशभक्त काफी समय से करते हैं। इस दिन 26 जनवरी को राजपथ पर परेड का कार्यकर्म है, इस परेड में खास ये है कि तीनों सेना के वीर जवान शामिल होते हैं। इसे देखने का सपना सभी का होता है, इसके लिए लोगों को काफी मेहनत करनी पड़ती है। घंटो तक लम्बी लाइन में इंतज़ार करना पड़ता है। परन्तु अब आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा, क्यूंकि 26 जनवरी की परेड टिकट आप ऑनलाइन बुक कर सकते हो। चलिए इसका आसान तरीका जानते हैं।
जाने परेड शुरू होने का समय
रिपब्लिक डे की ये परेड सुबह 10 बजे शुरू होती है, जिसकी वजह से वहां लोग सुबह 5 बजे से ही आना शुरू कर देते हैं। ऐसा इसलिए क्यंकि उन्हें अपने लिए सीट बुक करनी पड़ती है। सभी लोगों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्ता होती है, आपको बता दें कि इस रिपब्लिक डे परेड की टिकट की कीमत 20 रुपए से लेकर 500 रुपये तक है। साथ ही ऑनलाइन बुकिंग 10 जनवरी से शुरू हो गई है। सरकार लिमिटेड टिकट ही ऑफर करते हैं।
इस तरह होगी ऑनलाइन टिकट बुक
1. इसके लिए सबसे पहले आपको डिफेंस मिनिस्ट्री वेबसाइट www.aamantran.mod.gov.in. को सर्च करना होगा।
2. इसे करने के बाद आपको एक नया अकाउंट बनाना होगा।
3. आपको इसके अंदर अपनी पर्सनल डिटेल जैसे नाम, बर्थडे, मोबाइल नंबर देना होगा, जिसके बाद आपको एक ओटीपी रेसीव होगा।
4. इसके बाद इवेंट ऑप्शन को चुने, जिसमें रिपब्लिक डे परेड होगा।
5. ऑनलाइन अपनी फोटो अपलोड करें, साथ ही आपको ऑनलाइन बुक करने के लिए अपनी ओरिजिनल आईडी देने होगी।
6. अंत में आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।
यह भी पढ़े: Ram Mandir Prasad Online: आयोध्या नहीं जाने पर भी घर बैठे मिलेगा प्रसाद, इस तरह करें ऑनलाइन अप्लाई
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें